एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा- "हमें अधिकारियों, सरकार के सदस्यों और मिस्र के प्रशासन से जो जानकारी मिल रही है, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि विमान क्रैश हो गया है। वो लापता है।"

इससे पहले मिस्र के इजिप्ट एयर ने कहा था कि उसका एक विमान लापता हो गया है। यह पेरिस से काहिरा की उड़ान पर था।

इजिप्ट एयर के अनुसार उड़ान संख्या एमएस 804 में 56 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

यह विमान जब रडार से गायब हुआ तो वह पूर्वी भूमध्यसागर के ऊपर 37 हज़ार फ़ुट की ऊंचाई पर था।

एक अधिकारी ने बताया कि इजिप्ट एयर का यह विमान काहिरा के समय के मुताबिक़ पौने तीन बजे लापता हुआ।
इजिप्ट एयर का विमान क्रैश हुआ: ओलांद

बीबीसी वैदर के अनुसार उड़ान के दौरान मौसम साफ था। इसलिए मौसम के कारण उड़ान में कोई व्यवधान पैदा नहीं हुआ होगा।

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा है कि उन्होंने मिस्र की सरकार के साथ संपर्क बनाया हुआ है और किसी षड़यंत्र या अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

समाचार ऐजेंसी रायटर्स के मुताबिक फ्रांससी राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी से बात की थी। ओलांद ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

यात्रियों में 30 मिस्त्र के, 15 फ्रांस के, एक ब्रिटिश, दो इराक़ी नागरिकों के अलावा कनाडा, बेल्जियम, कुवैत, सऊदी अरब, अल्जीरिया, सूडान, चाड और पुर्तगाल के नागरिक हैं।

विमान को खोजने के ऑपरेशन में मिस्र की सेना और ग्रीस के अधिकारी जुटे हुए हैं।

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk