कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi Special Trains : होली पर ट्रेन से घर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे लोग आराम से यात्रा कर सकेंगे। यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट पीआरएस काउंटरों के साथ-साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर भी आसानी से खरीद सकते हैं। इस साल रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनायी जाएगी।
ट्रेन नंबर 05562 सीएसएमटी मुंबई-जयनगर होली स्पेशल 13 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 8:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
जयनगर - सीएसएमटी मुंबई ट्रेन नंबर 05561: 11 मार्च से 25 मार्च तक होली स्पेशल जयनगर से शनिवार को 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
2 मार्च से 23 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नंबर 09011 वलसाड - मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 22:15 बजे (4 ट्रिप) प्रस्थान करती है। 09012 मालदा टाउन - वलसाड होली स्पेशल 5 मार्च से 26 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को 09:05 बजे मालदा टाउन से निकलेगी। (4 ट्रिप)। यह विशेष ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर के पूर्वी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च (शनिवार) को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी और 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
1 मार्च और 5 मार्च को ट्रेन नंबर 09057 उधना जं. - मंगलुरु जं. द्वि-साप्ताहिक स्पेशल उधना जंक्शन से 20:00 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन 19:40 बजे मेंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। ।
2 मार्च और 6 मार्च को ट्रेन नंबर 09058 मंगलुरु जंक्शन- उधना जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष मंगलुरु जंक्शन से 21:10 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन 21:05 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी। ।
मंगलवार 7 मार्च को ट्रेन नंबर 09412 अहमदाबाद जं. - करमाली सुपरफास्ट स्पेशल विशेष किराये पर (साप्ताहिक) अहमदाबाद जंक्शन से 09.30 बजे चलेगी। । ट्रेन अगले दिन सुबह 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09411 करमाली-अहमदाबाद जंक्शन विशेष किराए पर विशेष (साप्ताहिक) बुधवार, 8 मार्च को 09.20 बजे करमाली से निकलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 07:00 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। ।
ट्रेन सं. 01459 लोकमान्य तिलक (टी) - मडगांव जंक्शन स्पेशल (साप्ताहिक) रविवार, 26 फरवरी, 5 मार्च और 12 मार्च को एलटीटी से 22:15 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।
सोमवार 6 मार्च व 13 मार्च को ट्रेन सं. 01460 मडगांव जं. - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (साप्ताहिक) मडगांव जंक्शन से 11:30 बजे चलेगी। उसी दिन ट्रेन 23:45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
शुक्रवार 3 मार्च, 10 मार्च व 17 मार्च को ट्रेन सं. 01445 पुणे जं. - करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) पुणे जंक्शन से 17:30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन 08:30 बजे करमाली पहुंचेगी।
रविवार 5 मार्च, 12 मार्च व 19 मार्च को ट्रेन सं. 01446 करमाली-पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक) करमाली से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन ट्रेन 23:35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।
शनिवार 4 मार्च, 11 मार्च और 18 मार्च को ट्रेन नंबर 01448 करमाली-पनवेल स्पेशल (साप्ताहिक) करमाली से 09:20 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन ट्रेन 20:15 बजे पनवेल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01447 पनवेल-करमाली स्पेशल (साप्ताहिक) शनिवार, 25 फरवरी, 4 मार्च और 18 मार्च को पनवेल से 22:00 बजे निकलेगी। ट्रेन अगले दिन 08:30 बजे करमाली पहुंचेगी।
National News inextlive from India News Desk