लखनऊ (आईएएनएस)। इस साल होली और शब-ए-बरात एक ही दिन शुक्रवार को पड़ रही है। जिसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (आईसीआई) के सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिमों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में मौलाना फरंगी महली ने मुस्लिमों को दिन में सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही मौलाना नें सभी मुस्लिमों को सलाह देते हुए कहा कि सभी को अपने पड़ोस की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करने के लिए जाना चाहिए। मौलवी ने मस्जिदों को जुमे की नमाज के समय को थोड़ा आगे- पीछे करने के लिए भी कहा है।

शांति और सद्भाव बनाए रखें, पहले भी पड़ चुका है संयोग
चार साल पहले भी इसी तरह की स्थिति हुई थी जब होली और शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ गए थे। इस पर मौलाना खालिद ने कहा कि हमने चार साल पहले भी शांति और सद्भाव बनाए रखा था।इस साल भी हम सभी धर्मों और सबकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा करना जारी रखेंगे। मौलाना ने सभी मुस्लिमों से शब-ए- बारात में कब्रिस्तानों में शाम 5 बजे के बाद जाने का आग्रह किया है। इस दिन सभी मुस्लिम 1 बजे अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं लेकिन इस बार उन्हें ऐसा शाम 5 बजे के बाद ही करने के लिए कहा गया है क्योंकि पूरे दिन होली मनाई जाएगी। वहीं जुमे की नमाज मस्जिद ईदगाह में दोपहर 12.45 बजे के बजाय दोपहर 2 बजे आयोजित होगी।

National News inextlive from India News Desk