कानपुर (फीचर डेस्क)। Holi 2020 Skin Care Tips: होली जैसे कलरफुल त्योहार में आपको अपने फेस का खास ध्यान राना होता है ताकि इन कलर्स का स्किन पर कोई साइड इफेक्ट न हो। इसको लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट खुशबू माहेश्वरी कहती हैं कि सबसे पहले ऑलिव ऑयल या नारियल तेल में वैसलीन को मिक्स करके इसे स्किन पर अप्लाई करें। फिर फेस पर लाइट फाउंडेशन लगाएं क्योंकि ये आपकी स्किन को केमिकल कलर्स से प्रोटेक्ट करता है।
आंखों को कुछ ऐसे बनाएं ब्यूटीफुल
खुशबू कहती हैं कि होली में आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पीच कलर, औरेंज कलर या पिंक कलर के आईशैडो अप्लाई करें। साथ ही आई- लैशेस पर मस्कारा अप्लाई करना न भूलें। होली पार्टी में आंखों को बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक देने के लिए वॉटर प्रूफ काजल व लाइनर का यूज करें।
मॉइश्चराइजर का करें यूज
आपकी स्किन अगर ड्राई है तो कलर्स का यूज आपकी स्किन के लिए हार्मफुल हो सकता है। ऐसे में होली पार्टी में जाने से पहले आप अपनी पूरी बॉडी पर मॉइश्चराइजर लोशन जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन ड्राई होने से बच सके। खासकर उन बॉडी पॉर्ट्स पर आप बॉडी लोशन जरूर अप्लाई करें जो ऑलमोस्ट खुले हों।
इस तरह बढ़ा सकती हैं नेल्स की खूबसूरती
होली में नेल्स को कलर्स से बचाने के लिए और खुद को स्टनिंग लुक देने के लिए आप डार्क कलर के नेलपेंट का यूज कर सकती हैं या फिर अगर आप चाहें तो नेल्स पर टे्रंडी व स्टाइलिश नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके नेल्स के अंदर कलर फिल नहीं होगा और न ही उनकी खूबसूरती पर कोई असर पड़ेगा।
अपने लिप्स पर अप्लाई करें पेट्रोलियम जेली
होली पार्टी में जाने से पहले अपने होठों पर पेट्रोलियम जेली या फिर वैसलीन जरूर अप्लाई करें। इससे आपके होंठ फटेंगे नहीं। इसके बाद आप कोई भी डार्क कलर की लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं। आप चाहें तो रेड या पिंक कलर के शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं। हां कोई भी शाइनी या स्पार्की लिपस्टिक अप्लाई न करें।
इन तरीकों से क्लीन करें होली के रंग
रंगों के बिना होली का फेस्टिवल अधूरा होता है लेकिन होली खेलने के बाद बॉडी से कलर रिमूव करना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसे में आइए जानें कैसे ईजली रिमूव करें अपनी स्किन से होली के गहरे रंग।
नींबू करेगा काम
बेसन में नींबू और दूध मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें और इसे अपने फेस पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट के बाद फेसवॉश कर लें।
खीरे का करें यूज
खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल और सिरका मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इसे फेस पर अप्लाई कर लें और थोड़ी देर बाद फेसवॉश कर लें।
पपीते का पेस्ट करेगा काम
शहद व पपीते में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे स्क्रब के तौर पर बॉडी व फेस पर अप्लाई कर लें।
यूज पेट्रोलियम जेली
कॉटन के कपड़े में पेट्रोलियम जेली लें। जहां रंग लगा हो, वहां हल्के हाथ से इसे मल लें। फिर गीले कपड़े से रंग पोछ लें।