Holi 2020: होली के अवसर पर सबको रंग डालने की छूट होती है। नई नवेली भाभी हो या पहली बार ससुराल में आए जीजा जी, किसी को भी रंगों से सराबोर किए बिना नहीं छोड़ा जाता है। अपनों के प्रेम की रंग भरी फुहार में भीग जाने में जितना मजा आता है उनको छुड़ाने में उतनी ही दिक्कत आती है। घर पर ही तैयार कुछ साधारण से उबटनों से न केवल होली के रंग छूट जाते हैं बल्कि त्वचा में चमक भी आ जाती है।
बालों से ऐसे छुड़ाएं रंग
त्वचा से पहले बात बालों की; रंग खेलने के बाद बालों को साफ करने के लिए पहले उन्हें बड़े दांतों वाली कंघी से संवार लें ताकि सूखा रंग निकल जाए। इसके बाद पहले खूब सारे सादे पानी से धो डालें; फिर बेसन, दही या आंवले के पानी से साफ कर लें। इसके बाद ही बालों में शैंपू करें। शैंपू करने के बाद डेढ़ लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच सिरका डालकर बालों को धो डालें।
बेसन/मसूर का उबटन
त्वचा पर चढ़े होली के पक्के रंग छुड़ाने के लिए बेसन का उबटन सबकी पहली पसंद है। बेसन का उबटन बनाने के लिए लगभग 50 ग्राम बेसन में 5 चम्मच मलाई निकला दूध और आधे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यह उबटन त्वचा पर लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे हल्के हाथों से छुड़ा कर त्वचा को गुनगुने पानी से धो डालें। इसी प्रकार संतरे के दो छिलकों का चूर्ण, मसूर का 50 ग्राम आटा, दो घिसे हुए बादाम और 5 चम्मच मलाई निकले दूध का मिश्रण रंग छुड़ाने के लिए लाजवाब उबटन के रूप में कार्य करता है। इसे लगाने से त्वचा में रंगों के कारण आया सूखापन दूर होता है और ताजगी आ जाती है।
पपीते/जौ का उबटन
जिद्दी रंग को छुड़ाने के लिए थोड़े से कच्चे पपीते को दूध में फेंट कर (इसके लिए आप मिक्सर का प्रयोग कर सकती हैं) मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा सा बादाम का तेल मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे और हाथों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो डालें। लगभग 50 ग्राम जौ के दरदरे पिसे आटे में 5 चम्मच बादाम का तेल मिला कर भी रंग छुड़ाने के लिए अच्छा उबटन तैयार किया जा सकता है। यह उबटन रासायनिक रंग के दुष्प्रभाव दूर करने में सक्षम होने के साथ ही त्वचा को स्निग्धता और लावण्य प्रदान करता है। इसी प्रकार चार चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच खीरे का रस मिला कर त्वचा पर लगाने से भी रंग साफ हो जाता है।