कानपुर। Holi 2020: होली पर सबसे बड़ा कंसर्न होता है कि हम स्टाइलिश तो दिखना चाहते हैं पर जाहिर तौर पर अपनी मंहगी ड्रेसेज को तो इस दिन पहन कर खराब तो नहीं कर सकते। इसके अलावा चिंता होती है कि कैसे अपने बालों, स्किन और हेयर्स की हिफाजत करते हुए होली के मजे लें। तो यहां मौजूद कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपनी हर प्रॉब्लम का हल पा सकते हैं।
जींस है बेस्ट ऑप्शन
मॉर्डन, सेफ और कंफर्टेबल ड्रेस है जींस और कुर्ती, जीहां एक तो जींस के पांवों में फंसने और आसानी से फटने का डर नहीं होता। दूसरे जींस पहन कर आपकी पर्सनेलिटी भी खासी कान्फीडेंट दिखती है। सबसे बड़ी बात ये है कि पुरानी, फेडेड या टेयर हर तरह की जींस फैशन स्टाइल में शामिल है तो आप स्टाइलिश और फैशनेबल ही लगते हैं। रंग सूखे हों या गीले जींस की वजह से आपको ऑक्वर्ड मोमेंट का सामना नहीं करना पड़ता। अब बस आपको हॉट दिखना है या कूल उसके हिसाब से शॉर्ट, लांग और टक इन टॉप्स का सलेक्शन करें और लीजिए आपका होली आउटफिट हो गया रेडी।
तेरा काला चश्मा जंचदा है
चाहे दबंग का चुलबुल पांडे हो या सूर्यवंशी का अक्षय कुमार उनका चश्मा हमेशा ट्रेंडी रहा था तो इस होली अपनी आंखों की हिफाजत करिए स्टाइलिश गॉग्लस से।
पगड़ी संभाल
रंगो का सबसे ज्यादा नुकसान आपके बालों को होता है। तो टेंशन क्या है, ये जवानी है दीवानी वाली कल्की का स्टाइल याद है ना तो बस एक खूबसूरत स्कार्फ लीजिए और सर पर टाई करके निकल जाइए मस्ती करने। स्टाइल का स्टाइल सेफ्टी की सेफ्टी। जेंटस के पास पहेली अंदाज में पगड़ी बांधने का मौका तो हमेशा ही रहता है।
ओ लाल दुपट्टे वाली
अगर लड़कियों को जींस में सहज महसूस नहीं होता है तो वे अपने लिए सूट सलेक्ट कर सकती हैं। खास तौर पर व्हाइट चूड़ीदार और रेड दुप्पटा खासा स्टाइलिश लगेगा और होली के लिए एकदम सही भी।
फुल स्लीव्स की ड्रेस करें सलेक्ट
कई लोगों की स्किन के लिए रंग ज्यादा सूटेबल नहीं होते ऐसे में इनको फुल स्लीवस के कपड़े पहनने चाहिए। इस बार मौसम कुछ ठंडा है और वायरस का भी खतरा है तो बेहतर होगा कि ऐसे कपड़े पहने जो पूरी बांह के ही हों। इस मौके के लिए शिफान और जॉरजेट की बजाय सॉफ्ट कॉटन और लिलन के टॉप, कुर्ते और शर्टस परफेक्ट रहेंगे। जो जल्दी सूख जायें और रंगों के साथ मिल कर रिएक्शन भी नहीं करेंगे। साथ ही आप का लुक स्मॉर्ट और ट्रेंडी नजर आयेगा।