हमें मुआवजा मिले तो कोई बात होगी
करीब 13 साल पहले सलमान खान की की गाड़ी से घायल हुए कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा गांव निवासी कलीम पठान अब दोनों पैरों से विकलांग हैं और गांव पर ही रहते हैं. बुधवार को जब अदालत का फैसला आया तो कलीम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें मुआवजा मिले तो कोई बात होगी, वरना सलमान को सजा से हमको क्या फायदा.दरअसल कलीम पठान मुंबई काम की तलाश में गए थे. वे उसी फुटपाथ पर सोए थे, जहां सलमान की कार से दुर्घटना हुई थी. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उसके बाद वे कुछ दिन इलाज कराके कुड़वार लौट आए थे.
गाड़ी से उतरने की बात स्वीकार की
वहीं दूसरी ओर हिट एंड रन मामले में घायल और केस में गवाह गोंडा के मोहम्मद मुस्लिम ने सलमान खान को सजा सुनाए जाने पर संतोष व्यक्त किया है. वह कई साल पहले रोजी रोटी की तलाश में मुंबई गए थे और बेकरी में काम करते थे.मुस्लिम ने बताया कि 28 सितंबर 2002 की वह रात आज भी याद है.उस रात वह भी सलमान की गाड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था. उसने सलमान को गाड़ी से उतरते देखा था.यही वजह थी कि पुलिस ने मुकदमे में उसे बतौर गवाह रखा था. उसने अपनी गवाही में सलमान खान को गाड़ी चलाने व गाड़ी से उतरने की बात स्वीकार की थी.Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk