लोगों में है दहशत   
खबर है कि उत्तरपूर्व अमेरिका में मंगलवार को जबरदस्त बर्फबारी की वजह से कई हजारों उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इसको लेकर न्यूयार्क के मेयर ने चेतावनी दी है कि यह आने वाला तूफान अब तक के इतिहास में सबसे प्रचंड तूफान का रूप लेकर आ सकता है. ऐसे सुनकर वहां लोगों में जबरदस्त खौफ भी फैल गया है.

बड़े तूफान का ले सकती है रूप
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दिनभर हुई बर्फबारी बड़े बर्फीले तूफान का रूप ले सकती है. ऐसे में न्यूयार्क और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्से के पूरी तरह से ठहर जाने की आशंका है. इतना ही नहीं अमेरिका के पूर्वी तट के राज्यों में अधिकारियों ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की चेतावनी दी है. इसी के साथ कुछ इलाकों में तीन फुट तक बर्फ गिरने की भी आशंका जताईं जा रही है.

क्या है राष्ट्रीय मौसम सेवा की जानकारी
राष्ट्रीय मौसम सेवा की मानें तो न्यूयॉर्क और बोस्टन सहित न्यूजर्सी से लेकर कनाडा की सीमा तक जबरदस्त बर्फीले तूफान की चेतावनी को जारी कर दिया गया है. चेतावनी को लेकर न्यूयार्क राज्य के गवर्नर एंड्यू कुमो ने बताया कि बिग एपल और लांग द्वीप में नेशनल गार्ड को एहतियात के तौर पर पहले ही तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही फ्लाइट वेयर डॉट कॉम के मुताबिक अमेरिका से आने जाने वाली लगभग 5830 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk