ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस न्यूज को कंफर्म करते हुए कहा है कि हिंदुजा ग्रुप ने विलर मिर की शेयरहोल्डिंग में ओल्ड वॉर आफिस को परचेज कर लिया है. 5,80,000 स्क्वॉयर मीटर एरिया में फैली इस हृयूज प्रॉपर्टी को दोनों कंपनीज को 250 साल की लीज पर बेचा गया है.
एनआरआई बिजनेसमैन और हिंदुजा ग्रुप के प्रेसिडेंट एसपी हिंदुजा और वाइस प्रेसिडेंट जीपी हिंदुजा ने ट्वेंटीयथ सेंचुरी की शुरूआत में बनी इस हिस्टॉरिकल बिल्डिंग को ओब्रास्कान हार्ट लेन डेसारोलस कंपनी के साथ मिलकर खरीदा है. श्रीचंद पी. हिंदुजा और गोपीचंद पी. हिंदुजा ने बताया कि वह इस हेरिटेज को खरीदकर बहुत ऑनर्ड फील कर रहे हैं.
लंदन के बीच में 57 व्हाइटहाल पर सिचुएटेड इस बिल्डिंग में सात फ्लोरर्स पर 1,100 रूम्स हैं जो करीब 2 मील के कॉरिडोर से आपस कनेक्टेड हैं. पहले रयूमर्स थीं की यहां पर फ्लैट्स बनाए जायेंगे पर अब इस परचेज करने वाली कंपनी का कहना है कि इस बिल्डिंग को नए सिरे से डेवलेप किया जाएगा और एक फाइव स्टार होटल और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट बनेंगे. इस बिल्डिंग में प्राइवेट सेरेमनीज के लिए कई रूम्स होंगे. साथ ही स्पा और फिटनेस जिम वगैरह भी बनाये जायेंगे. पहले कभी पब्लिक के लिए ओपन न होने वाली ये बिल्डिंग अब जनरल पब्लिक के लिए खुल जाएगी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk