ये चीजें अमेरिका में नहीं होनी चाहिए
अमेरिका में कुछ लोग विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाशों ने सिएटल मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में एक मंदिर की दीवार पर स्वास्तिक के ऊपर स्प्रे कर दिया और फिर पेंट से ‘गेट आउट’ लिख दिया. जिससे यह कहा जा रहा है कि यह मुसलमानों को यहां से चले जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ भी की गयी है. यह मंदिर पूरे उत्तर पश्चिम के सबसे बड़े हिन्दू मंदिरों में से एक है. इस नफरत फैलाने वाले मामले की चारों तरफ निंदा हो रही है. वाशिंगटन में हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक केन्द्र के बोर्ड आफ ट्रस्टी की अध्यक्ष नित्या निरंजन ने भी इसे गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें अमेरिका में नहीं होनी चाहिए. यह प्रवासी राष्ट्र है. यहां शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया गया है. नित्या निरंजन ने कहा कि आप कौन है जो बाहर जाने के लिए कह रहे है. उन्होंने कहा कि हमें अंदाजा नहीं है कि किसने यह हरकत की है. अमेरिकी प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटा है.
कानूनी रूप से चौकसी बढ़ाने की जरूरत
वहीं हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस घटना की निंदा की है. एचएएफ के सरकारी संबंधों के निदेशक जे कंसारा ने कहा, एक बड़े हिन्दू त्योहार से पहले यह अपराध किया गया है. यह बिल्कुल भी अमेरिकी नीतियों को शोभा नहीं देता है. इससे साफ है कि यहां पर कानूनी रूप से चौकसी बढ़ाने की जरूरत है. कंसारा ने कहा, हम बॉथेल शहर के पुलिस विभाग द्वारा की जा रही व्यापक जांच से उत्साहित हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है यह साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एचएएफ तब तक स्थानीय समुदाय के जरिये शहर, राज्य और संघीय अधिकारियों के साथ सहयोग करता रहेगा, जब तक साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे तक नहीं ले आया जाता. गौरतलब है कि पिछले साल से लगातार अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ गई है. इसके साथ ही अमेरिका में एक के बाद एक, भारतीयों पर हमले हो रहे हैं.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk