कराची (पीटीआई)। कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया। इस हमले में देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है। मंदिर कोरंगी थाने की सीमा के भीतर "जे" क्षेत्र में स्थित है। जिसपर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में घटना की जानकारी ली। वहां के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय पैदा हो गया है। साथ ही कोरंगी इलाके में पुलिस को भी तैनात किया गया था।
अक्टूबर में भी हुई थी मंदिर में हिंसा
इलाके में रहने वाले एक हिंदू निवासी संजीव ने बताया कि छह से आठ लोग मोटरसाइकिल पर आए, और मंदिर पर हमला कर दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है। कोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने बताया कि पांच से छह अनजान लोग मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर के फरार हो गए। उन्होंने कहा कि मंदिर पर हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बता दें पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी होने के कारण हिंदू मंदिर अक्सर हिंसा का निशाना बनते हैं। अक्टूबर में कोटरी में सिंधु नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया था।
90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं पाकिस्तान
घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। साथ ही घटना की एफआईआर कोटड़ी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। बता दें एक ऑफिशियल एस्टिमेट के मुताबिक पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। लेकिन समुदाय के अनुसार, देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है। सिंध प्रांत में हिंदू निवासी मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपराओं को शेयर करते है। लेकिन वह अक्सर इस तरह कि हिंसा की शिकायत करते रहते हैं।
International News inextlive from World News Desk