कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hindu New Year 2024 Wishes, Images, Status, Quotes, Greetings : हम में से अधिकतर लोग 1 जनवरी को नए साल का वेलकम धूमधाम से करते हैं, लेकिन हमारे प्राचीन हिंदू नव वर्ष का स्वागत शायद बहुत कम ही लोग करते हैं। तो बदलें इस परम्परा को। 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नव सवंत्सर यानि विक्रमी संवत की 2081 की शुरुआत हो रही है। हिंदू कैलेंडर के इस पहले दिन को बहुत शुभ माना जाता है। इसी कैलेंडर के आधार पर देश और दुनिया में तमाम पुराने त्योहार और रीति रिवाज मनाए जाते हैं। तो हिंदू नव वर्ष के स्वागत में सभी को भेजें शुभकामनाएं, ताकि यह दिन बन जाए और भी खास।
1: यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए
हिन्दू नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं...
2: देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास,
यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत
नव सवंत्सर 2081 की बधाई...
3: ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां
4: नया साल आपके जीवन में
सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए,
यह साल बीते हुए साल से भी
ज्यादा समृद्ध हो...
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं...
5: नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले
से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए...
नव सवंत्सर 2081 की बधाई
6: आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं...
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें...
हिन्दू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
7: नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
Happy Hindu New Year 2081