कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hina Khan Chopped Her Hair Off: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा सिंघानिया' के रोल की वजह से घर-घर में छा गई। एक्ट्रेस इस वक्त काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, जिसमें उनके सभी चाहने वाले उनके साथ खड़े हैं। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फ्राइडे को शेयर कर बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। एक्ट्रेस अपने पहले कीमो ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं। इसी बीच अब हीना ने अपने बालों को भी कटवा लिया है। जिसका इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो शेयर कर लिखा लंबा नोट
हिना हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं, वहीं इस बीच भी वो अपने फैंस के साथ इस मुश्किल सफर के पल-पल की अपडेट दे रही हैं। इसी बीच हीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शीशे के सामने बैठकर अपने बालों को कटवाती नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस की मां की रोती हुई आवाज भी साफ सुनाई दे रही है। इस इमोशनल वीडियो के साथ हिना ने एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, "आप मेरी मां की कश्मीरी में रोने की आवाज सुन सकते हैं जो मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। जब उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया, जिसमें उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत नहीं की थी। मुझे पता है कि ये काफी टफ है, मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल वो ताज हैं, जिन्हें हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल - अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ टफ डिसीजन लेने होंगे।"

'बाल वापस उग आएंगे'
हिना खान ने अपने नोट में आगे लिखा कि, " मैं जीतना चुनती हूं। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर पॉसिबल मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूं। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ने को चुना, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है और हां, मैंने इस स्टेज के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों को यूज करने का डिसीजन लिया है। बाल वापस उग आएंगे, आईब्रो वापस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए। मैं अपनी कहानी, अपनी जर्नी रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह इंश्योर किया जा सके कि खुद को गले लगाने की मेरी कोशिश हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस हृदयस्पर्शी लेकिन कष्टदायक अनुभव का एक दिन भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है। भगवान हमारे दर्द को कम करें और कृपया प्रार्थना करें, प्रार्थना करें, मेरे लिए प्रार्थना करें।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk