नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय महिला स्प्रिंटर हिमा दास ने 2018 एशियाई खेलों में मिश्रित रिले इवेंट में जो सिल्वर मेडल जीता था। वह अब सोने का हो गया है। इस बात की जानाकरी हिमा को गुरुवार को मिली। जब हिमा दास सहित उनके तीन अन्य सहयोगी मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा और अरोकिया राजीव के सिल्वर मेडल को गोल्ड में बदल दिया गया। इन एथलीटों का मेडल इसलिए अपग्रेड किया गया क्योंकि उस प्रतियोगिता में नंबर वन पर रही बहरीन की टीम का एक सदस्य डोप टेस्ट में फेल हो गया। जिसके बाद उस पर चार साल का बैन लगा दिया गया।
भारत के खाते में और जुड़ा गोल्ड मेडल
इसी के साथ 2018 एशियन गेम्स की मेडल टैली में भारत के खाते में एक स्वर्ण पदक और जुड़ गया। अब भारत के खाते में 70 पदक हो गए। जिसमें से 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजाताओं में अब हिमा दास का नाम भी जुड़ गया। अपने पदक में हुए इस बड़े बदलाव को देखकर हिमा काफी खुश हैं।
I would like to dedicate my upgraded gold medal of 4x400 mixed relay event of Asian Games 2018 to police, doctors and all other Coronawarriors who are working selflessly in these difficult times of Covid-19 to ensure our safety and good health. Respect for all #CoronaWarriors
— Hima (HD) (@HimaDas8) July 24, 2020
कोरोना वारियर्स को किया समर्पित
हिमा ने इस गोल्ड मेडल को पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों सहित कोरोना वारियर्स को समर्पित किया है, जो महामारी के बीच काम कर रहे हैं। हिमा दास ने ट्वीट किया, 'एशियन गेम्स 2018 के 4x400 मिश्रित रिले इवेंट के मेरे अपग्रेडेड स्वर्ण पदक को पुलिस, डॉक्टरों और अन्य सभी कोरोना वारियर्स को समर्पित करना चाहती हूं जो हमारी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 के इन कठिन समय में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।'
भारत में कोरोना के बढ़ते केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 13,36,861 तक पहुंच गई है, जिनमें से 31,388 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 8,49,432 लोग ठीक हुए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,56,071 मामले हैं। मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 63.53 प्रतिशत है।