क्लिंटन ने यूज की पर्सनल Email-ID
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने वर्ष 2009 से 2013 तक पद पर रहते हुए आधिकारिक संवाद के लिए अपनी पर्सनल ईमेल आईडी यूज की थी. इसके साथ ही उनके नाम पर सरकारी ईमेल आईडी
भी जारी नहीं हुई थी. हिलेरी की स्पोक्सपर्सन ने अपने बयान में कहा है कि हिलेरी आधिकारिक संवाद के लिए पर्सनल ईमेल आईडी यूज करती थीं.
विदेश विभाग की पहुंच में रिकॉर्ड्स
अमेरिकी विदेश विभाग उपप्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा कि हिलेरी के रिकॉर्ड्स काफी समय से मंत्रालय की पहुंच में हैं. इन रिकॉर्ड्स में हिलेरी की पर्सनल आईडी और विभाग के अधिकारियों के अधिकृत ईमेल अकाउंट से हुआ संवाद भी शामिल है. विदेश विभाग ने पूर्व विदेशमंत्रियों के रिप्रजेंटेटिव्स से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास कोई पुराने रिकॉर्ड्स उपलब्ध हैं तो वे इन रिकॉर्ड्स को संरक्षण के लिए जमा कर दें.
क्या कहता है अमेरिकी कानून
अमेरिकी कानून के विदेशमंत्री जैसे संघीय पद पर बैठे व्यक्ति को लिखे जाने वाले ईमेल एवं उनके ईमेल अकाउंट को सरकारी रिकॉर्ड माना जाता है. इन रिकॉर्ड्स को अमेरिकी कांग्रेस कमेटी, हिस्टोरियन एवं मीडिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि इस नियम के अपवाद के रूप में कुछ खास रिकॉर्ड्स को जारी नहीं किया जाता है. हालांकि इससे पहले भी कुछ विदेश मंत्री अपनी पर्सनल ईमेल आईडी यूज करते रहे हैं.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk