कानपुर। इस साल की सबसे बड़ी शादी का कार्यक्रम राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को होगी। ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ संग सात फेरे मुंबई में लेंगी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उदयपुर पहुंचीं
वहीं ईशा का प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में हो रहा है। इस दौरान कल फंक्शन के पहले दिन यहां भारतीय राजनीति, बिजनेस, बाॅलीवुड व क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां भी पहुंची थी। इस वर्तमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उदयपुर पहुंचीं। इस खास माैके पर वह काफी खुश नजर आ रही थीं।
पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन भी पहुंची
इसके अलावा शादी से पहले जश्न समारोह के लिए कल यहां अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन भी पहुंची। वहीं सउदी अरब के ऑयल मिनिस्टर खालिद-अल-फलह भी कल उदयपुर पहुंचे। इसके अलावा अन्य विदेशी मेहमानों ने ईशा व आनंद पीरामल के प्री-वेडिंग फंक्शन में मस्ती की।
अंबानी परिवार खुद खाना परोसता दिखा
यहां 'स्वदेश बाजार' नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें108 पारंपरिक हस्तशिल्प कला प्रदर्शन किया गया। वहीं अंबानी परिवार की ओर से चार दिवसीय 'अन्न सेवा' में 10 दिसंबर तक 5,100 गरीब बेसहारा लोग तीन टाइम का खाना खाएंगे। अंबानी परिवार खुद लोगों को खाना परोसता दिखा।
मुकेश अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में 5,100 गरीब खा रहे खाना, जानें और क्या है खास
National News inextlive from India News Desk