बेंगलुरु (एएनआई) । Hijab Row : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य के शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर के नेतृत्व में आयोजित प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्टूडेंट को एग्जाम टाइम में हिजाब पहनने की अनुमति दी जाएगी। एग्जाम देते समय हिजाब पहनने पर सफाई देते हुए सुधाकर ने कहा कि लोग हिजाब पहनकर एग्जाम देने के मामले में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे साफ है कि कुछ लोग सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए हैं। उन्होंने कहा, मैंने सभी की स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया है। सुधाकर ने कहा, हिजाब पहनकर नीट एग्जाम लिखने की अनुमति है।
हिजाब विवाद जनवरी 2022 में भड़का
इसके साथ ही स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनकर एग्जाम दे सकते हैं। बतादें कि हिजाब विवाद जनवरी 2022 में तब भड़का जब उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज ने कथित तौर पर हिजाब पहनने वाली छह लड़कियों को प्रवेश से रोक दिया। इसके बाद प्रवेश न दिए जाने पर लड़कियों ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उडुपी के कई कॉलेजों के लड़के भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षाओं में जाने लगे। यह विरोध राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया, जिससे कर्नाटक में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हुए।
National News inextlive from India News Desk