HOUSTON: कितना बुरा लगता है कि आप कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे हों और आपकी पसंदीदा ड्रेस गंदी हो जाए। उस स्थिति में यही खयाल आता है कि काश किसी तरीके से उस ड्रेस को धोकर तुरंत सुखाया जा सके। भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक विरल पटेल ने इस समस्या का हल खोज लिया है।
बिजली गिरने पर इन बातों का रखें ध्यान
16 साल का दूल्हा, 70 साल की दुल्हन
अमेरिकी के टेनेसी स्थित ओक रिज नेशनल लैबोरेटरी के शोधकर्ता पटेल और उनकी टीम ने एक विशेष ड्रायर तैयार किया है। यह पारंपरिक ड्रायर से आधे समय में कपड़े सुखाने में सक्षम है। इसमें बिजली की खपत भी पारंपरिक ड्रायर की तुलना में पांच गुना तक कम होती है। पटेल ने कहा, 'इसमें कपड़े से पानी को अलग करने के लिए पारंपरिक ड्रायर की तरह गर्म हवा का प्रयोग नहीं किया जाता। इसमें यांत्रिक तरीके से पानी हटाया जाता है।Ó इसे अल्ट्रासोनिक ड्रायर नाम दिया गया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk