कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच चल रही जंग में इजरायली सेना हिज्बुल्लाह को पूरी तरह मिटाने के मिशन में जुटी है। जिसकी वजह से वो लगातार लेबनान के उन इलाकों पर हवाई हमले कर रही है,जहां हिज्बुल्लाह ने अपने ठिकाने और बंकर बना रखे हैं। बीते दिनों ही इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। जिससे हिज्बुल्लाह को काफी नुकसान पहुंचा था। आपको बता दें कि इजरायल ने बंकर में छिपे नसरल्लाह को निशाना बनाकर कई मिसाइलों से हवाई हमले किए थे। जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी। हमले के कई दिन बाद अब हिज्बुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह का शव बेरूत के साउथ में दहिया से बरामद कर लिया है। इस दौरान शव को बाहर निकालते समय का एक वीडियो भी सामने आया है।
मलबे के बीच से निकाली गई बॉडी
हसन नसरल्लाह की डेडबॉडी का वीडियो लेबनान की एक न्यूज वेबसाइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि नसरल्लाह की डेडबॉडी को काफी गहरे गढ्ढे से स्टील केबल्स और रस्सियों की मदद से निकाला जा रहा है। उस गढ्ढे के आसपास काफी मलबा लगा हुआ है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो हमले में इजरायल ने हसन नसरल्लाह को कब्र में दफ्न कर दिया हो।
فيديو للحظة إنتشال جثة الامين العام لحزب الله السيّد حسن نصرالله من موقع الضربة الإسرائيلية في الضاحية الجنوبية pic.twitter.com/RVrFFRJrNc
— Lebanon 24 (@Lebanon24) September 29, 2024
कई आतंकवादियों को भी लगाया ठिकाने
हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायली सेना की ओर से दावा किया है कि उसने नसरल्लाह के साथ-साथ हिज्बुल्लाह के 20 से ज्यादा बड़े आतंकवादियों को भी मार गिराया है। इजरायली सेना द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक- मारे गए लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई के निदेशक इब्राहिम हुसैन जाजिनी और नसरल्लाह के लंबे समय से सलाहकार रहे समीर तौफीक दीब के साथ-साथ अब्द अल अमीर, मुहम्मद सब्लिनी और अली नाफ अयूब भी शामिल हैं।
International News inextlive from World News Desk