पांच महीने पुरानी है कंपनी
Ringing Bells Private Limited एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी स्थापना 16 सितंबर 2015 को हुई थी। यह एक गैर-सरकारी कंपनी है जोकि दिल्ली में रजिस्टर्ड है। कंपनी के डॉयरेक्टर मोहित कुमार गोयल, सुषमा देवी और राजेश कुमार हैं। कंपनी का शेयर कैपिटल एक करोड़ रूपये का है। एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास मोहित फेसबुक पर 'Cutemohit' नाम से जाने जाते हैं। रिंगिंग बेल्स कंपनी को अभी पांच महीने ही हुए हैं ऐसे में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च करके कंपनी भी चर्चा में आ गई है।
30 जून तक होगी शिपिंग
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की बुकिंग भले ही गुरुवार से शुरु हो गई लेकिन इसकी शिपिंग 30 जून तक होगी। 251 रुपए के इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुकिंग 18 फरवरी सुबह 6 बजे से शुरू की थी। यह 21 फरवरी शाम 8 बजे तक होनी है। हालांकि, गुरुवार सुबह बुकिंग शुरू होने के बाद यूजर्स ने कंपनी की वेबसाइट freedom251.com के शुरुआती कुछ घंटे तक क्रैश होने और बाद में ऑर्डर प्लेस नहीं हो पाने की शिकायत की। इसके बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर आ रहे यूजर्स के लिए मैसेज पोस्ट किया। इसमें लिखा गया- हमें अभी एक सेकंड में 6 लाख हिट्स मिल रहे हैं। इसी के चलते सर्वर ओवरलोडेड हो गया है। हम इसकी बुकिंग रोक रहे हैं। सर्विस अपग्रेड करने के बाद हम 24 घंटे के अंदर इसे दोबारा शुरू करेंगे।
कीमत को लेकर उठ रहे सवाल
फ्रीडम 251 के इतनी कम कीमत को देखते हुए इंडियन सेल्युलर एसोशिएशन (आईसीए) ने सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। आईसीए ने कहा कि इस तरह के प्रोडक्ट की बिल ऑफ मटीरियल (बीओएम) वैल्यू 40 डॉलर यानी 2,700 रुपये आती है। यह कॉस्ट तभी आती है, जब इसे सस्ती सप्लाई चेन से खरीदा जाए। आईसीए के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज महिंद्रू ने टेलिकॉम मिनिस्टर को लिखे लेटर में कहा कि रिटेल सेल्स के दौरान प्रोडक्ट कॉस्ट में ड्यूटी, टैक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल मार्जिन भी जुड़ते हैं। जब इस स्मार्टफोन की रिटेल कॉस्ट 4,100 रुपये बैठती है, तो यह 251 रुपये में कैसे बिक सकता है? यही नहीं महिंद्रू ने आगे कहा कि यदि ऐसे फोन को ई-कॉमर्स या किसी तरह की सब्सिडाइज्ड सेल पर बेचा जाता है, तब भी इसकी कीमत 52-55 डॉलर यानी 3,500-3,800 रुपये बैठती है।
कंपनी इस तरह निकालेगी लागत
कम कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से एक बयान जारी हुआ है। रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा, इस साल के आखिर तक हम फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का हार्डवेयर भारत में बनाएंगे। बाद में इसे 100 पर्सेंट मेड इन इंडिया कर देंगे। हम इसके लिए नोएडा और उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट ला रहे हैं। इसकी कॉस्ट 500 करोड़ रुपये और टारगेट कैपिसिटी हर महीने 5 लाख यूनिट की होगी। ऐसे पांच मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हम बनाएंगे। लेकिन शुरुआत में हम ढाई लाख ऑर्डर के बाद बुकिंग रोक देंगे। बिल ऑफ मटीरियल्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कॉस्ट 2000 रुपये है। भारत में बनाकर हम इसमें से 400 रुपये बचा लेंगे। ऑनलाइन बेचकर हम इससे 400 रुपये और बचा लेंगे। अगर प्री-ऑर्डर पर नंबर बढ़ेगा तो हम 400 रुपये और सेव कर लेंगे। कंपनी का कहना है कि वह इस फोन के लिए कोई गवर्नमेंट सब्सिडी नहीं ले रही है, न ही प्रोजेक्ट में सरकार का कोई डिपार्टमेंट शामिल है।
inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk