Clear Your Cache :-
यह सबसे पहला स्टेप है। यह कैच डाटा इस तरह डिजाइन्ड किया जाता है कि जितनी बार आप एप को टैप करके यूज करेंगे, यह डाटा बढ़ता जाएगा। वैसे कैच डाटा से ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता लेकिन प्राब्लम्स का सॉल्यूशन निकालने के लिए इसे क्लियर करना जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपको सेटिंग सेक्शन में जाकर एप ओपन करना होगा। इसमें गूगल प्ले गेम्स और सर्विस दो अलग-अलग एप्स दिखाई देंगे, जिसमें कि गेम्स एप्स के कैच डाटा को पहले क्िलयर कर दें, अगर प्राबलम फिर भी सॉल्व नहीं होती, तो गूगल प्ले सर्विस का कैच डाटा हटा दें।

Check Google Play Services :-
गूगल प्ले सर्विस उन चुनिंदा एप्लीकेशन में शुमार है, जिसे आप रिमूव नहीं कर सकते। यह बैकग्राउंड पर रन करता है। ऐसे में इस एप को एवॉयड न करें। इसे समय-समय पर चेकर करते रहे। अगर कोई अपडेशन आता है तो तुरंत अपडेट कर दें।

Clear Data and Uninstall Updates :-

डिवाइस में Settings > Apps > Google Play Services पर जाकर आप डाटा को क्िलयर कर सकते हैं। इसके अलावा प्ले सर्विस अपडेट्स को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। एक बार जब यह प्रोसेस हो जाए, तो इसी तरह गूगल प्ले गेम्स के लिए भी ऐसा ही करें।

Match Google Play Services :-
डाटा और अपडेट क्िलयर करने के बावजूद प्राब्लम सॉल्व नहीं होती है, तो फिर आपको गूगल प्ले सर्विस वर्जन नंबर चेक करना होगा। अगर आप लॉलीपॉप ओएस एक्सेस कर रहे हैं, तो गूगल प्ले सर्विस का अपडेट वर्जन ही यूज करें। गूगल प्ले सर्विस का एंड्रायड ओएस के लेटेस्ट वर्जन से मैच होना ज्यादा जरूरी है। इसमें यूजर को वजर्न नंबर में लॉस्ट 3 डिजिट का मिलान करना होगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk