माथे पर किस
जब हम किसी को माथे पर चूमते हैं तो इसके दो मतलब हैं एक तो ये कि फिल्हाल आप उसे अपना दोस्त समझ रहें हैं। दूसरा कुछ लोग माथे पर किस करके प्यार की शुरूआत भी करते हैं। वैसे किसी के लिए कंसर्न और केयर दिखाने के लिए भी माथे को चूमा जाता है।
एस्किमो किस
ये किस किसी को भी किया जा सकता है। पार्टनर से लेकर बच्चे और किसी करीबी को। इस किस में आप नाक का अगला हिस्सा दूसरे की नाक से रगड़ते हो। ये किस ये जताता है कि आप सामने वाले को अपने बेहद करीब महसूस कर रहे हो।
फ्रेंच किस
गहरे प्यार और दीवानगी का सबूत है फ्रेंच किस। ये सिर्फ लव पार्टनर्स के बीच ही हो सकता है। एक दूसरे के होंटों को चूमते चूसते ये किस देर तक चलता है और नजदीकियां बढ़ाता है।
सिंगल लिप किस
सिंगल लिप किस भी आपके रोमांस की गहराई का प्रतीक है। इस किस में पार्टनर एक दूसरे के एक अपने होठों में दबा कर चूसते हैं। ये किस बताता है कि आप दिल की गहराई से अपने साथी के प्यार में डूबे हैं।
कान की लौ पर चुंबन
ये आपके प्रेमी या प्रेमी के शरारती होने और प्यार में कुछ नया और एक्साइटिंग करने का शौकीन होने का सबूत है। ये किस कहता है कि अब आप अपने साथी के और नजदीक होने की तैयारी कर रहे हैं। इस किस में लोग अपने पार्टनर के कान के निचले हिस्से को होंठों और दांतों से आहिस्ता से दबाते हैं। जब आप कान की लौ को अपनी जीभ से छूते हैं तो ये और भी हॉट हो जाता है।
अपसाइड डाउन या स्पाइडरमैन किस
यूंही किसी पेड़ या झूले पर झूलते हुए या सीढ़ियों पर बैठे बैठे जब एक पार्टनर दूसरे के सिर को उठा कर, उसके होंठों को चूम लेता है तो वो होता है अपसाइड डाउन किस। इसे स्पाइडरमैन किस इस लिए कहते हैं क्योंकि फिल्म स्पाइडर मैन ने फिल्म में कुछ इसी अंदाज में मेरी जेन को किस किया था। ये किस थोड़ा सा रोमांटिक और थोड़ा सा शरारती होता था।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk