नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली वेटेनर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोमवार को PM-CARES फंड में डोनेट करने का फैसला किया और दूसरों से भी कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में दान करने और लड़ने में मदद करने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि लॉकडाउन में वो अपना टाइम कैसे स्पेंड कर रही हैं। वीडियो में वे अपने टैर्स गार्डन में पौधों को पानी डालते हुए नजर आईं। हेमा ने बताया कि वे एक नेचर लवर हैं और लोगों को गर्मी के मौसम में पौधों को पानी देने के लिए भी इंस्पायर किया।

View this post on Instagram

Hello, I have a request for all my fans and well wishers. I am donating for PM Care Fund to help our honourable Prime Minister Shri Narendra Modi to fight against the Corona Pandemic. It is my humble request to all, if you could also contribute whatever little amount to PM Care Fund then together we can fight this battle against Corona. Jai Hind. @narendramodi #staysafe #stayhome #jaihind

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on Apr 20, 2020 at 9:06am PDT

कोरोना से लड़ाई में देश के साथ

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, उनका देश ही उनकी पहचान है, और आज मेरे देश को उनकी जरूरत है। इस कोरोना युद्ध के में पीएम केयर्स फंड में डोनेट करके वो इसी के लिए छोटा सा योगदान कर रही हैं। ड्रीम गर्ल ने सभी से इस निधि में दान देने और इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करने की अपील की, और अपने दोस्तों को दान करने के लिए नॉमिनेट भी किया। उन्होंने नमस्कार करते हुए सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मदद करने के लिए पीएम केयर फंड के लिए दान कर रही हैं। आप सभी से भी विनम्र अनुरोध है यदि आप भी कर सकते हैं, तो पीएम केयर फंड में कुछ भी छोटी से छोटी राशि का योगदान करें, फिर हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ सकते हैं। जय हिंद।

नेचर लव पर की बात

हेमा इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर करके अपने प्रकृति से प्यार को जताते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वह अपनी पसंदीदा बोनसाई को पानी डालते हुए दिखाई दे रही हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक बोन्साई है जो फूलों से भरा है और उनका पसंदीदा है, ये पिछले 10-15 दिनों से खिल रहा है, और इससे एक प्यारी सी खुशबू आ रही है। इसके कैप्शन में 'शोले' की बंसती के नाम से फेमस एक्ट्रेस ने लिखा है कि इस गर्मी में अपने पौधों को पानी देना न भूलें, उनका अच्छे से पोषण करें। छत के सभी पौधों को पानी देते हुए उन्होंने पौधों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वे उन्हें फूल और खुशबू देते हैं, और इस लॉकडाउन अवधि में वे उनकी देखभाल करके समय बिताना पसंद करती हैं। इससे पहले भी हेमा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अवेयरनेस बढ़ाने के लिए कहता दिखीं हैं। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की गाइडलाइन फॉलो करने और कोरोनोवायरसकी चेन को तोड़ने के लिए घर पर रहने के लिए कहा है। संडे को उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करके उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की जो सरकार के लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।

कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कर चुकी हैं सपोर्ट

इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना सपोर्ट दिखाया है इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, वरुण धवन, कपिल शर्मा, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर आदि शामिल हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk