जाँचकर्ताओं के एक क़रीबी सूत्र ने बताया कि मरने वाले की तादाद बढ़ने की आशंका है.
दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात दस बजकर 25 मिनट पर हुई. अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.
हेलिकॉप्टर में कुल तीन लोग सवार थे जिनमें एक पॉयलट और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. 32 लोगों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
मलबे में दबे लोग
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत में फंसे कुछ लोगों से संपर्क हुआ है लेकिन ख़तरे को भांपते हुए बेहद सावधानी से बचाव कार्य किया जा रहा है.
रिपोर्टों के मुताबिक़ क्रैश के वक़्त पब में लगभग 120 लोग थे. कई लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे जबकि अन्य को बचाव दल ने बाहर निकाला.
इमारत का बायां हिस्सा गिरने के कारण कई लोग फंसे रह गए. आपात सेवा दल ने दुर्घटनास्थल के बाहर बैरियर लगा दिए हैं और विशेष बचाव दल खोजी कुत्तों के साथ बचाव कार्य में जुटे हैं.
इस हादसे के कारण शहर के केंद्रीय इलाक़े के एक बड़े हिस्से में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
हादसे की तस्वीरों में एक गहरे नीले रंग के हेलीकॉप्टर का मलबा दिख रहा है.
जाँच जारी
स्कॉटलैंड पुलिस की उप प्रमुख कांस्टेबल ने पत्रकारों को बताया कि जाँच जारी है और अभी घटना का कोई कारण बता पाना जल्दबाज़ी होगी.
वहीं हेलिकॉप्टर संचालन करने वाली कंपनी बांड एयर सर्विस ने कहा है कि वह पुलिस और आपात सेवाओं का सहयोग कर रही है.
हादसे के वक़्त ईस्ट रेनफ्र्यूशायर से लेबर पार्टी के सांसद जीम मर्फ़ी इलाक़े में ही मौजूद थे और वे आपात सेवाओं के पहुँचने से पहले दुर्घटनास्थल पर पहुँच गए थे.
उन्होंने कहा, "घालयों को बचाने के लिए लोगों ने मानव श्रंखला बनाई और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला."
सांसद की शर्ट पर भी ख़ून लग गया था, जो उनका नहीं था. उन्होंने कहा दुर्घटना को हृदय विदारक बताया.
International News inextlive from World News Desk