रूस में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड रही है। साइबेरिया जैसे इलाकों मे तो ठंड का आलम ये है कि यहां रात का तापमान माइनस 35 डिग्री तक चला जाता है। साइबेरिया के ही Zlatoust शहर में एक लावारिश बिल्ली रात को किसी गर्म जगह की तलाश में भटकती रही लेकिन जब उसे कोई आसरा न मिला तो वो यूं ही किसी वाहन के नीचे दुबक कर बैठ गई। रात में इलाके का टेम्प्रेचर माइनस 35 डिग्री तक चला गया। जिससे उसकी बॉडी और उसके पैर बर्फ में ही जम गए। सुबह हुई तो बर्फ में जमी हुई ये बिल्ली हिल भी नहीं सकती थी।
इसी दौरान एक पास में ही रहने वाले एक पति पत्नी ने इस बिल्ली की ऐसी हालत देखी तो उन्हें दया आ गई। हालांकि इतने कम तापमान पर जमी सख्त बर्फ से बिल्ली को बाहर निकाल पाना आसान नही था, लेकिन फिर भी इस कपल ने बिल्ली का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। इस कपल ने गर्म पानी को बिल्ली की बॉडी और पैरों पर धीरे धीरे डालकर उन पर जमी बर्फ को गलाने की कोशिश की। बिल्ली गर्म पानी से जल न जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखते हुए कपल ने काफी देर तक थोड़ा थोड़ा पानी डालकर बिल्ली के पैरों की बर्फ छुड़ाई। तब जाकर बिल्ली बर्फ के बंधन से आजाद हुई। बिल्ली की किस्मत अच्छी थी कि इतनी भयानक ठंड के बावजूद वो जिंदा बच गई थी। बर्फ से आजाद करने के बाद ये कपल बिल्ली को डॉक्टर के पास ले गया। जहां ये थोडी ओर ठीक हुई। फिलहाल 7 महीने उम्र वाली इस बिल्ली को किसी ने गोद ले लिया है, और अब से लावारिश नहीं रही है। इस वीडियो में देखें बिल्ली का रेस्क्यू ऑपरेशन।
इस तस्वीर में छिपी है एक बिल्ली, खोजो तो जानें
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk