साफ ठंडा पानी- जलने पर सबसे पहला और अच्छा उपाय पानी है। तुरंत जले हुए शरीर के हिस्से को या तो ठण्डे पानी में डूबा दें या लगातार उस हिस्से पर ठण्डा पानी डालें।
नमक का गाढ़ा घोल- नमक को पानी में मिला कर गाढ़ा घोल बनाकर लगाने से छाले नहीं पड़ेंगे।
सफेद टूथपेस्ट- जले पर तुरंत सफ़ेद टूथपेस्ट लगाने से जलन ठीक होगी छाले नहीं पड़ेंगे।
एलो वेरा- एलोवेरा कमाल का पौधा है जो ब्यूटी केयर के साथ साथ कई बीमारियों में भी उपयोगी है। अगर आपके घर पर एलो वेरा का पौधा है तो उसके पत्ते को काट कर उसका गूदा या रस फौरन जले हुए हिस्से पर लगा लीजिये। इससे जलन से तुरंत ही राहत मिलेगी।
कच्चा आलू- जले हुए स्थान पर कच्चे आलू को पीसकर लगाएं, इससे जले हुए स्थान पर शीतलता का अनुभव होगा।
तुलसी के पत्ते का रस- हाथ से ही तुलसी के पत्तों को मसल कर उनका रस जले हुए हिस्से पर लगाएं, इससे जलन कम होगी और जले हुए भाग पर दाग होने की संभावना नहीं रहेगी।
तिल- तिल को पीसकर लेप बनाइये और इसे लगाये। इससे जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जलने वाले भाग पर पड़े दाग-धब्बे भी चले जाते हैं।
Health News inextlive from Health Desk