क्या चाहती हैं महिलाएं:
इसके अलावा कई औरतें इस बात को मान चुकी हैं कि वे इंटरकोर्स की अपेक्षा किसिंग में सटिस्फाइड होती हैं। जिससे ज्यादातर महिलाएं अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट रिलेशन में डीप किसिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं। इसके पीछे सांटिफिक रीजन भी है कि डीप किसिंग एक बेहतर रोमांटिक तरीका है। किसिंग से दोनों के शरीर में ऑक्सीटोसीन और इंडॉरफिन्स का समावेश होता है और उन्हें काफी खुशी का अहसास होता है। अब तक इस पर हो चुके कई सर्वे के मुताबिक कई सारे कपल की लाइफ किस को लेकर प्रभावित भी होती है। जिन कपल के रिश्ते की शुरूआत किस से ही शुरू होती है उनकी लाइफ में इसका असर साफ देखने को मिलता है, क्योंकि जब वह लाइफ में काफी व्यस्त होते जाते हैं। इसके साथ उनके रिश्ते में बाउंडिंग कम होने के साथ ही जुनून की कमी होती है, तब उनके लिए यह बेहद जरूरी है। यह उनकी लाइफ में स्फूर्ति और रिश्ते में मजबूती प्रदान करती है। यह कपल्स के लिए बेहतर और आसान तरीका है। यह भी साफ है कि जो लोग डेली किस करते हैं वह रोमांस के दौरान काफी एक्टिव और पैशन से भरे होते हैं, इससे इनकी बॉडी में हेल्दी बॉयोमिकल का संचार होता है।
क्या चाहते है पुरुष:
पुरुष अपने प्यार को बहुत ही करीब से महसूस करना चाहते हैं। वे उसके चेहरे को, लिप्स को छूना चाहते हैं। इस दौरान उन्हें अपने पार्टनर से काफी खुशी मिलती है। पुरुष को जब पार्टनर को किस करते है तो उन्हें काफी इगो फील होता है। अगर कोई महिला अपने पुरुष पार्टनर को किस नहीं करती है तो ये बात भी वे अपने इगो पर ले लेते हैं। किसी भी पुरुष को स्मूच उसे इंटीमेट रिलेशन से ज्यादा खुशी देती है। पुरुष जब फिजिकल होते हैं तो वे अपने पार्टनर के साथ किस के जरिए भावनाओं का आदान प्रदान करने की ख्वाहिश करते हैं। उनके अंदर अपनी फीमेल पार्टनर को काफी करीब से महसूस करने की चाहत होती है। ऐसे में आप अपने खत्म होते वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए किसिंग जैसे फंडे को काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।Hindi News from India News Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk