दमदार अभिनेता हैं
भारतीय सिनेमा में कमल हसन को एक दमदार अभिनेता माना जाता है। हसन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तमिल फिल्म 'मानवन' से की थी। बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म 1981 में आई 'एक दुजे के लिए' थी। चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले कमल हसन आज भी तमिल और हिन्दी फिल्मों में सक्रिय रहते हैं।
अब कौन करता है कितनी कमाई
आज करोड़ो में खेलने वाले ये अभिनेता 90 के दशक में ज्यादा पैसे नहीं कमाते थे। यहां तक कि अमिताभ बच्चन की भी इतनी फीस नहीं थी कि वह अपने आप को करोड़पति कह सकें। पर आज सभी बड़े अभिनेता अच्छी खासी कमाई कर रहें हैं। ऐ आंकड़े के मुताबिक अभिनेता आमिर, सलमान और शाहरुख प्रत्येक फिल्म के लिए क्रमश: 45, 50 और 45 करोड़ रुपये लेते हैं। इन खान्स के अलावा अक्षय कुमार 40 करोड़ रुपये और अजय देवगन भी 40 करोड़ रुपये लेते हैं। इन सबके बीच सदी के महानायक अपनी फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लेते हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk