धूप का चश्मा
जी हां अक्सर हम जिस चीज के बारे में जो धारणा बना लेते हैं वही हर चीज पर लागू करने लगते हैं। जब कि ये सही नहीं है। अब सांप के मामले में ही ले लीजिए। लोगों का मानना है कि सभी सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक होते हैं, लेकिन हाल ही में एक सांप ने यह साबित कर दिया कि ऐसा नही है। अमेरिका के एक पार्क में एक सांप पाया गया है। इसका नाम हिपस्टर सांप हैं। इसके मुंह पर ब्लैक शेड्स में स्टायलिश मूंछे नजर आ रही हैं। इसके अलावा यह सनग्लासेज यानी कि धूप का चश्मा पहने भी दिख रहा है। हालांकि मूछे और चश्मा इसकी बॉडी पर पड़े ब्लैक स्पॉट की वजह से नजर आते हैं।
तस्वीर श्ोयर की
ऐसे में कार्ली ग्रे नामक शख्स द्वारा इस सांप की तस्वीर खींची और इस तस्वीर को टेक्सस स्टेट पार्क ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था। जिसके बाद यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल भी हो रही है। सबसे खास बात तो यह है कि इसका यह स्टाइलिश लुक कुदरती है। जिससे साफ है कि इस प्रजाति के सांपो को भगवान ने काफी फुरसत में बनाया है। इतना ही नहीं ये साफ काफी सीधा है। इसे लोग करीब से आसानी से छू भी सकते हैं। यहां पर इस सांप को देखने और इससे हाथ मिलाने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं क्योंकि यह सांप जहरीला नहीं है। लोग इसके साथ फोटो भी क्लिक करा रहे हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk