1 . CWG 2010 शुरू होने के ठीक पहले गीता का हेयरकट
फिल्म में दिखाया गया है कि एक के बाद एक सारे इंटरनेशनल मैच हारने से हताश गीता परेशान होकर अपने बाल कटवा देती है। इसके बाद दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के ठीक पहले वही गीता बेहद छोटी हेयर स्टाइल में नजर आती है। अब सवाल ये उठता है कि क्या असली गीता फोगाट ने ऐसा किया था। जवाब है नहीं। इस बारे में आप अगर गूगल पर भी सर्च करके देखेंगे, तो आपको छोटे बाल तो क्या कभी बाल की एक लट तक बाहर निकाले उनकी तस्वीर नहीं मिलेगी। हां, उनकी बहनें जरूर ब्वॉय कट हेयर स्टाइल में नजर आ जाएंगी, लेकिन उन्होंने खुद कभी हेयरकट नहीं कराया।
पढ़ें इसे भी : 2016 में इन 5 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
2 . मैच का स्कोर बोर्ड
फिल्म में दिखाया गया वो आखिरी मैच जिसमें गीता ने गोल्ड मैडल जीता, उसको बेहद खूबसूरत तरीके से ड्रामाटाइज किया गया। वहीं क्या किसी ने ये गौर किया कि यहां कुछ गलत है। इस जगह पर दिखाया गया स्कोर बोर्ड। गीता ने ऑस्ट्रेलियन रेसलर को हराकर मैच जीता। उसका स्कोर बोर्ड दिखाया गया...3-0, 4-6, 6-5! फिल्म में दिखाया गया ये स्कोर बोर्ड तीन सेट में था। वहीं बात असली गीता फोगाट के इस विनिंग मैच की करें तो उन्होंने वो मैच दो सेट में जीता था। उसका स्कोर बोर्ड था...1-0, 7-0।
पढ़ें इसे भी : कुछ ऐसी दिखती थीं टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी, फोटोशूट के शुरुआती दौर में
3 . असलियत में नहीं दिखी थी चिंता
फिर से बात करते हैं इसी आखिरी मैच की। फिल्म में दिखाया गया है कि गोल्ड मैडल जीतने के बाद गीता दर्शकों के बीच अपने पिता महावीर सिंह फोगाट को ढूंढती हुई काफी परेशान होती हैं। वहीं आप फाइट का असली वीडियो देखेंगे तो मालूम पड़ेगा कि गीता मैडल जीतने के समय बेहद खुश थीं। उस वक्त उनके चेहरे पर देश के प्रति गर्व के अलावा टेंशन की कोई लकीर नहीं थी।
पढ़ें इसे भी : आखिर सात साल बाद क्यों वायरल हो रहा है थ्री ईडियट्स का चतुर
4 . क्यों बुक कराया पूरा थिएटर
मूवी में दिखाया गया है कि आमिर खान अपनी बेटी गीता के हर उस मैच की क्लिपिंग देखना चाहता है, जिसमें वो हार रही है। ऐसे में उनकी बेटी उनको अपने हर उस मैच की क्लिपिंग भेजती हैं। उन सभी क्लिपिंग्स को देखने के लिए बतौर गीता फोगाट के पिता आमिर पूरा एक थिएटर बुक कराते हैं। उस थिएटर में वो अकेले बैठकर उन सभी क्लिपिंग्स को देख उसकी बारीक गल्तियों को नोट करते हैं। वहीं हकीकत में बताया गया है कि महावीर सिंह फोगाट एक गरीब बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं होंगे कि वो पूरा एक थिएटर बुक करा सकें। लोगों का तो यहां तक कहना है कि फिल्म में वो उन क्लिपिंग्स को साइबर कैफे में भी तो देख सकते थे।
कुल मिलाकर फिल्म में ये गल्तियां जरूर सामने आईं हैं। इसके बावजूद इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म को बेहद तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म के जरिए देश को गर्व महसूस कराने वाली पूरी फोगाट फैमिली के हर अहम लम्हे को दुनिया के सामने लाने की बेहतर कोशिश की गई है।
Courtesy by wittyfeed.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk