ऐसी है खासियत
यहां एक खास तरह का एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट की खासियत ये है कि यहां प्लेन को टेक ऑफ कराने से पहले ट्रेन की राह देखनी पड़ती है। इसका मतलब साफ है कि जब सामने के ट्रैक से ट्रेन पास हो जाती है। उसके बाद ही प्लेन उड़ान भरता है। दरअसल प्लेन और ट्रेन के बीच ऐसा रिश्ता बनने के पीछे भी एक खास कारण जिम्मेदार है। आइए देखें क्या है वो।
ये है कारण
दरअसल यहां सुबह 6.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक रेलवे रूट और रनवे दोनों ही काफी बिजी रहते हैं। रात में करीब 8.30 बजे के बाद रनवे को बंद कर दिया जाता है। यहां रेलवे ट्रैक को रनवे के बिल्कुल बीचों-बीच बनाया गया है। ऐसे में कई बार दोनों के गुजरने का समय एक ही हो जाता है। इस स्थिति में पहले ट्रेन को ट्रैक से गुजारना पड़ता है। इतनी देर प्लेन को रनवे पर ही खड़ा करके इंतजार करना पड़ता है। ट्रेन के निकल जाने के बाद प्लेन को टेक ऑफ कराया जाता है।
60 से ज्यादा घरेलू फ्लाइटें भरती हैं उड़ान
इस खास एयरपोर्ट के बारे में और ज्यादा जानें तो यहां से करीब 60 से ज्यादा घरेलू फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। इनमें रोजाना सौ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। वहीं बात करें साल भर की तो आंकड़े बताते हैं कि करीब 15 लाख यात्री यहां से सालभर सफर करते हैं। ऐसे में लोगों के लिए काफी रोचक होता है ये देखना कि रनवे पर खड़ा प्लेन सामने ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के निकलने का इंतजार कर रहा है। ट्रेन के निकलने के बाद ही रनवे पर प्लेन उड़ान भरेगा।
पढ़ें इसे भी : रोबोट ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक सेकेंड से भी कम समय में सेट कर दिया रूबिका क्यूब
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk