मोंटफोर्ट स्कूल, यरकौड
पहाड़ों की वादियों में बना ये स्कूल अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी दूर-दूर तक फेमस है। दूर-दूर से लोग यहां अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं।
मायो कॉलेज, अजमेर
कभी इंडिया के पोस्ट और टेलीग्राफ के स्टाम्प पर आपने इस स्कूल की फोटो देखी होगी। ये है अजमेर का सबसे खूबसूरत मायो कॉलेज।
पढ़ें इसे भी : ROTFL का मतलब जानते हो आप, इंटरनेट पर बोलचाल वाले 10 शब्द जिनका मतलब लोग नहीं जानते
हेरिटेज स्कूल, पुणे
पुणे का ये स्कूल हेरिटेज। स्कूल का आउटर कैम्पस इसे सबसे ज्यादा यूनीक बनाता है। खूबसूरती के मामले में ये स्कूल भी दूर-दूर तक फेमस है।
दून स्कूल, देहरादून
दूर स्कूल का नाम तो आपने वैसे भी आपने बहुत सुना होगा। खूबसूरती के साथ-साथ अपनी पढ़ाई और डिसीप्लिन के नाम पर भी ये स्कूल काफी फेमस है।
पढ़ें इसे भी : सिर्फ 19 दिन सीएम कुर्सी पर बैठने के लिए चुनाव लड़े थे यूपी के यह मुख्यमंत्री
वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
देहरादून का एक और स्कूल अपनी खूबसूरती के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। ये है यहां का वेलहम स्कूल।
कासीगा स्कूल, देहरादून
लीजिए जी, इस लिस्ट में एक और खूबसूरत स्कूल आया देहरादूर का। ये है कासीगा स्कूल। इस स्कूल में भी दूर-दराज से लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं।
पढ़ें इसे भी : इन्होंने कॉरपोरेट जॉब को कह दिया अलविदा ताकि न रहे शहर में कोई भूखा और बेघर
ब्लू माउंटेन्स स्कूल, ऊटी
पहाड़ों के बीच बसा एक और स्कूल हैं यहां। ये है ऊटी में। ऊटी में बना ये ब्लू माउंटेन्स स्कूल बेहद खूबसूरत है। इस स्कूल में अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए अलग-अलग कोर्ट और ग्राउंड दिए गए हैं।
वुड स्टॉक स्कूल, मसूरी
मसूरी के सबसे मशहूर मॉल रोड पर बना है ये वुड स्टॉक स्कूल। बताते हैं कि इस स्कूल का पारी टिब्बा यहां की यूएसपी है।
सेंट पॉल स्कूल, दार्जिलिंग
अपनी खूबसूरती के लिए दूर-दूर तक तक मशहूर है पहाड़ों की वादियों से घिरा दार्जिलिंग। उसपर यहां उससे भी ज्यादा खूबसूरत बना ये स्कूल। स्कूल का नाम है सेंट पॉल स्कूल।
जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर
जयुपर का ये स्कूल भी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन पढ़ाई के लिए दूर-दूर तक फेमस है। सिर्फ आउटर कम्पाउंड ही नहीं, इसका इंटरनल कंपाउंड भी उतना ही खूबसूरत बना हुआ है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk