सोचते होंगे आप भी
अफसोस कि ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता और जाम के खुलने का इंतजार करने के अलावा आप और कुछ भी नहीं कर सकते। वहीं अब आपको कोई ये कहे कि इस जाम के बीच से निकालने के लिए एक खास सिस्टम आपके लिए आ गया है तो क्या विश्वास करेंगे। कर लीजिए, विश्वास। कारण है कि अब ऐसा हो सकता है, जैसा कि अमेरिका में हुआ। कैसे हुआ ये सब, आइए देखें।
पढ़ें इसे भी : जब भूत ने पड़ोसियों से कहा घर में दफन है मेरी लाश
यहां दिखा ये अजूबा
अमेरिका के कैनिफोर्निया में लैनकैस्टर शहर के लोग अक्सर ही यहां लगने वाले जाम से परेशान रहते हैं। हर रोज की तरह एक सुबह भी लोग अपनी गाड़ियों से बुरी तरह से जाम में फंसे हुए थे। इतने में अचानक एक कार को देखकर लोग सक्ते में रह गए। देखते ही देखते इस कार के पहिए अचानक ऊपर उठने लगे और इसके नीचे से निकलने का रास्ता खुद ब खुद बन गया।
पढ़ें इसे भी : धोखेबाज गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने एक साथ पहुंचे दो बॉयफ्रेंड और यूं कर डाला सरेआम प्रपोज
हायड्रॉलिक सिस्टम से हुआ ऐसा
लोग देखते ही रह गए और ये कार जाम में फंसी अन्य कारों के ऊपर से होकर बाहर निकल गई। इस कार के बारे में बताया गया है कि इसके नीचे एक हायड्रॉलिक सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम की वजह से इस कार के पहिए जमीन से काफी ऊपर उठ जाते हैं। फिर क्या, इसके बाद ये कार बेहद आसानी से बाकी कारों के ऊपर से होकर गुजर जाती है।
पढ़ें इसे भी : हम साथ-साथ हैं! इन जानवरों की दोस्ती देखकर रह जाएंगे दंगWeird News inextlive from Odd News Desk