पिछले काफी टाइम से अपनी वाइफ सुंनदा पुष्कर के मर्डर केस में सवालों के घेरे में लिए जा रहे फॉरमर यूनियन मिनिस्टर और प्रेजेंट कांग्रेस एमपी शाशि थरूर ने खुद को देश के लॉ एण्ड को फॉलो करने वाला शख्स बताया है शशि ने कहा है कि वे हमेशा कानून की रेस्पेक्ट करते रहे हैं और आगे भी करेंगे. उन्होंने सुनंदा पुष्कर के मर्डर केस में इवेस्टिगेशन कर रही एजेंसीज को भी हमेशा सर्पोट किया है. इस मामले में उनको कल्पिट मान कर रेजिग्नेशन की डिमांड कर रहे मीडिया पर्सनंस और अपनी पार्टी सहित विरोधियों से उनका कहना है कि इस बात का फैसला कानून करेगा की वो मुजरिम हैं या नहीं किसी और को ये राइट नहीं है. जहां तक उनकी बात है, वे जानते हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वो जनता के चुने हुए एमपी हैं इसलिए उनसे रिजाइन की बात करना बकवास है. वो ऐसे रिजाइन नहीं करेंगे.
इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने सेटेरडे को कहा है कि सुनंदा मर्डर केस में शशि थरूर से फिर से पूछताछ की जा सकती है. थरूर से पहले भी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक बार पूछताछ की है. लेकिन दोबारा पूछताछ के बारे में बस्सी ने मीडिया को बताया, क्योंकि 19 जनवरी को उन्हें थरूर के साथ कम समय मिला था इसलिए SIT जो लगातार मामले की जांच कर रही है उनसे दोबारा बात करना चाहती है. SIT जो भी जरूरी है वो कर रही है और यदि उन्हें फिर से किसी से पूछताछ करने की जरूरत पड़ती है तो वे ऐसा जरूर करेंगे. बस्सी ने ये भी कहा कि थरूर क्योंकि सुनंदा के सबसे क्लोज रिलेटिव थे जो उनकी डेथ के बाद वहां थे इसलिए सबसे ज्यादा जानकारी उनसे ही मिल सकती है.
थरूर की वाइफ सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को एक होटल के कमरे में डेड पायी गयी थीं. दिल्ली पुलिस ने इस केस में इस साल एक जनवरी को मर्डर का मामला रजिस्टर किया और केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए SIT का गठन किया गया. उसके बाद से पुलिस इस मामले में थरूर के घरेलू नौकरों, जिस होटल में सुनंदा की बॉडी पायी गयी थी उसके स्टाफ, फेमिली फ्रेंडस और उन्हें डेड डिक्लेयर करने वाले होटल के डाक्टर समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk