भूत पकड़ने वाले संगठन को सौंपी जिम्मेदारी
अब एक इंग्लैंड की एक मशहूर भूतों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने वाली संस्था को ये दायित्व सौंपा गया है कि वो 11 साल से भूतिया घोषित कर के बंद कर दी गयी केंट स्थित स्कूल की इमारत की जांच करे और वहां भूतों की मौजूदगी का पता लगा कर उसे खाली कराये। घोस्टटेक पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेशंस नाम की इस संस्था के प्रमुख जांचकर्ता जेफ यंग का कहना है कि उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे उन्हें भूतों को तलाशने और कब्जे में करने में मदद मिलेगी।
रहस्यमयी गतिविधियों का दावा
जोचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इस स्कूल की इमारत के आसपास रहस्यमयी गतिविधियों को महसूस किया है। उन्होंने ये भी बताया कि जब वे दिन के समय घर के अंदर कैमरा लगा रहे तो उन्हें एक औरत की आवाज सुनायी दी जो शैतान की पूजा शुरू होने के बारे में बता रही थी और उसके बाद उनके पैरों के पास चिंगारियां जैसी उड़ने लगीं।
विभिन्न यंत्रों की मदद से ढूंढते हैं आत्मायें
घोस्ट डिटेक्टिव कई यंत्रों की मदद से हांटेड जगहों पर भूतों या दुष्टात्माओं का पता लगाने का प्रयास करते हैं। इन यंत्रों के संग्रह में डिजिटल रिकार्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस ट्रांसलेटर और स्पेशलिस्ट कैमरा जिनमें कलर स्पेक्ट्रम होता है सहित कई टैक्निकल उनकरण शामिल होते हैं। अपने सारे उपकरणों को सही तरीके सेट करने के बाद ये टीम रात में स्कूल की इमारत में जायेगी और भूतों का पता लगायेगी।
Weird News inextlive from Odd News Desk