लियोनेल मैसी ने हैटट्रिक बनाते हुए बार्सिलोना को सेविला पर 5-1 से जीत दिलाई और इसी दौरान वे स्पेनिश ला लीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर भी बन गए. मैसी ने एथलेटिक बिलबाओ के टेल्मो जारा के 251 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा और अब वे 253 गोल के साथ नंबर वन गोल स्कोरर बन गए. इस जीत से बार्सिलोना प्वाइंट टेबल में सेकंड नंबर पर पहुंच गया. फर्स्ट प्लेस पर दो नंबर की एज के साथ रियल मैड्रिड बना हुआ है.
फुटबालर टेल्मो जारा ने 1940 से 1955 के बीच 15 साल के करियर में यह रिकॉर्ड बनाया था. जबकि अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर मैसी ने 27 साल की एज में ही इस रिकॉर्ड को हासिल कर लिया. सेविला के अगेंस्ट मैच से पहले मैसी 250 गोल बना चुके थे और इस मैच में अपने सेकेंड गोल के साथ ही उन्होंने जारा का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए उसे अपने नाम का लिया. मैसी ने 21वें मिनट में अपनी ट्रेडमार्क फ्रीकिक पर गोल करते हुए बार्सिलोना को 1-0 से लीड दिलाई और जारा की बराबरी भी की. सेविला 47वें मिनट में उस वक्त बराबरी पर आया जब बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा ने उल्टा गोल कर दिया. इसके अगले ही मिनट में नेमार ने झावी की फ्रीकिक पर हैडर के जरिए गोल करके बार्सिलोना को फिर 2-1 से लीड दिला दी.
इवान रेकटिच ने 65वें मिनट में अपने पुराने क्लब सेविला के अगेंस्ट जबरदस्त हैडर के जरिए गोल करते हुए बार्सिलोना को 3-1 की लीड दिलायी. इसके सात मिनट बाद वह मेमोरेबल मोमेंट आया जब मैसी ने अपना दूसरा गोल करके ना सिर्फ अपनी टीम को 4-1 की लीड दिलाई बल्कि जारा का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया. 78वें मिनट में मैसी ने नेमार की हेल्प से क्रिएट हुए मूव से गोल करते हुए अपनी हैटट्रिक पूरी की.
Hindi News from Sports News Desk