क्या है पूरा मामला  
जिले के गोहाना कस्बे में राजेश छोटी-सी पान की दुकान चलाते हैं. उनके पास अक्टूबर का बिजली बिल आया, तो वह बिल 132.29 करोड़ रुपए का था. इसपर राजेश ने बताया कि बिल को देखकर वह बुरी तरह से चौंक गए थे. उन्होंने बताया कि बिल में पूरा पैसा बाकायदा अंकों में लिखा है. राजेश ने कहा कि वह एक सामान्य व्यक्ति हैं और किराए की दुकान से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. आम तौर पर उनका बिजली का बिल 1000 रुपए के आसपास आता है, लेकिन यह बिल वाकई चौंकाने वाला है. राजेश के मुताबिक, बिल को लेकर वह बिजली के दफ्तर भी गए थे, लेकिन उन्हें वहां बताया गया कि बिल में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई है. यह बिल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) की ओर से जारी किया गया है.  

'कम्प्यूटर की गलती से हुआ है ऐसा'
वहीं बिजली विभाग के एडीसी एस प्रसाद ने मामले पर कहा कि यह गलती कम्प्यूटर की ओर से हुई है. उन्होंने बताया कि बिल को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है और पान वाले को अब संशोधित बिल का ही भुगतान करना होगा.  
 
पहले भी हो चुका है ऐसा
हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के साथ यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी लोगों को ऐसे चौंकाने वाले बिल मिल चुके हैं. अप्रैल 2007 में मुरारी लाल नाम के एक व्यक्ति को भी 234 करोड़ रुपये का बिल भेजा गया था. यह तब था जब वह सिर्फ 2 बेडरूम के घर में रहता था और अब ऐसा ही हुआ है यहां के एक छोटे से पान वाले के साथ.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk