कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hartalika Teej 2020: हरतालिका तीज व्रत के दाैरान भगवान शिव और पार्वती (गौरी-शंकर) का विशेष पूजन किया जाता है। इस व्रत को कुमारी तथा सौभाग्यवती स्त्रियां ही करती हैं लेकिन शास्त्रों में इसके लिए सधवा-विधवा सबको आज्ञा है। इस बार यह हरतालिका तीज व्रत 21 अगस्त 2020,शुक्रवार को है। इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र एवं सिद्ध योग अपराह्न 2 बजे तक रहेगा। इसके बाद साध्य योग आरम्भ होगा। इस तरह से सिध्द योग में व्रत रखने और साध्य योग में पूजा व दान करना शुभ होगा। इस बार इन दोनों शुभ योगों में व्रत,पूजा एवं दान का अति शुभ फल प्राप्त होकर पति दीर्घायु को प्राप्त करेगा।
पूजन विधि
इस दिन प्रातः काल दैनिक क्रिया से स्नान आदि से निपट कर रखने का विधान है।स्त्रियां उमा- महेश्वर सायुज्य सिद्दये हरतालिका व्रत महे करिष्ये संकल्प करके कहें कि हरतालिका व्रत सात जन्म तक राज्य और अखंड सौभाग्य वृद्धि के लिए उमा का व्रत करती हूं फिर गणेश का पूजन करके गौरी सहित महेश्वर का पूजन करें। इस दिन स्त्रियों को निराहार रहना होता है।संध्या समय स्नान करके शुद्ध व उज्ज्वल वस्त्र धारण कर पार्वती तथा शिव की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजन की सम्पूर्ण सामग्री से पूजा करनी चाहिए। सांय काल स्नान करके विशेष पूजा करने के पश्चात व्रत खोला जाता है।
सौभाग्य प्राप्त होता
इस व्रत में सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर पार्वती को चढ़ाने का विधान है। शिवजी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है। यह सुहाग सामग्री किसी ब्राह्मणी तथा धोती और अंगोछा किसी ब्राह्मण को देकर तेरह प्रकार के मीठे व्यंजन सजाकर रुपयों सहित सास को देकर उनका चरण-स्पर्श करना चाहिए।इस प्रकार पार्वती तथा शिव का पूजन-आराधना करके कथा सुननी चाहिए। इस व्रत को करने वाली स्त्रियां पार्वती के समान सुखपूर्वक पति रमण करके शिव लोक को जाती हैं। इस प्रकार इस व्रत के करने से स्त्रियों को सौभाग्य प्राप्त होता है।
ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा
बालाजी ज्योतिष संस्थान,बरेली
Hartalika Teej 2020: अखंड साैभाग्य के लिए रखा जाता है ये व्रत, जानें हरतालिका तीज का इतिहास और महत्व

Hartalika Teej 2020 : जानें इस बार कब है हरतालिका तीज, पूजन का शुभ मुहूर्त

Hartalika Teej 2020: ऐसे करेंगी पूजा तो मिलेगा मनचाहा फल, यहां जानें हरतालिका तीज व्रत-कथा से लेकर पूजन विधि तक

Hartalika Teej 2020 Puja Samagri: चूड़ी से लेकर केले के पत्ते तक, जानें हरतालिका तीज की पूजा में आपको और किन चीजों की है जरूरत

Hartalika Teej 2020 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर हाथों में सजाएं ये लेटेस्‍ट और बेस्‍ट मेंहदी डिजाइंस

Hartalika Teej 2020 Wishes Images: अपनों को ऐसे दें हरितालिका तीज की बधाई, व्‍हाट्सएप-फेसबुक पर शेयर करें ये मैसेज व स्‍टेट्स