अगर हॉलिवुड के र्सोसेज पर बिलीव करें तो एक्टर हैरिसन फोर्ड 1982 में आई फिल्म 'ब्लेड रनर' के सीक्वल में 'रिक डेकार्ड' के करेक्टर में फिर से नजर आ सकते हैं. ओरिजनल 'ब्लेड रनर' में भी हैरिसन ने 'रिक डेकार्ड' का ही रोल प्ले किया था. इस साइंस फिक्शन मूवी में हैरिसन के करेक्टर को रोबोट्स का पता लगाना होता है. यह फिल्म फिलिप के. डिक की शॉर्ट स्टोरी 'डु एंड्रोइड्स ड्रीम ऑफ इलेक्ट्रिक शीप' पर बेस्ड है.
सुनने में तो ये भी आया है कि हाल ही में हैरिसन ने फिल्म के डायरेक्टडर रीडले स्कॉट से भी मुलाकात की. इस बारे में हैरिसन का कहना है कि वो लोग इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. फोर्ड एज ऐ पर्सन और एज डायरेक्टर रीडले को बेहद लाइक करते हैं और उन्होंने ये भी कहा की फिल्म के सीक्वल में रीडले के साथ काम करके उन्हें बेहद खुशी होगी.
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk