अहमदाबाद (एएनआई)। हार्दिक पटेल ने हाल ही में राज्य पार्टी नेतृत्व से असंतोष व्यक्त किया था। पटेल ने ट्विटर पर कहा, "आज मैंने गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद की सदस्यता से इस्तीफा देने का साहस किया है। मुझे यकीन है कि मेरे फैसले का मेरे सभी सहयोगियों और गुजरात के लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। साथ ही मुझे विश्वास है कि इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सही मायने में काम कर पाऊंगा। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में मतभेदों को दूर करने के लिए संपर्क किया था।


भाजपा में शामिल होने की अटकलें हो गई थीं तेज
पार्टी सूत्रों ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने खुद हार्दिक पटेल को मैसेज भेजकर पार्टी में बने रहने को कहा था। उन्होंने पार्टी प्रभारी और अन्य नेताओं से मतभेदों को सुलझाने के लिए पटेल से संपर्क करने को भी कहा था। हालांकि आर्टिकल 370 को खत्‍म करने और राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा सरकार की सराहना करने के बाद पटेल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन बाद में उन्‍होंने बयान में कहा था कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नाराज नहीं हैं बल्कि राज्‍य की लीडरशिप से नाराज हैं।
आम आदमी पार्टी में शामिल होने की हैं अटकलें
सूत्रों ने कहा कि वह राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें केवल कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद राज्य नेतृत्व द्वारा बड़े फैसलों पर उनकी राय नहीं ली जाती है। जिसके कारण वह पार्टी से नाराज थे। हालांकि ऐसी भी अटकलें हैं कि पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं।

National News inextlive from India News Desk