नई दिल्ली/मुंबई (आईएएनएस)। Hardik-Natasa Divorce: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 4 साल साथ रहने के बाद नताशा स्टेनकोविक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है..हमने इस रिश्ते को बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ लगा दिया। हार्दिक ने पोस्ट में आगे लिखा, यह नताशा स्टेनकोविक और मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हमने एक फैमिली के तौर पर बढ़ते हुए एंज्वाय किया, एक दूसरे की रिस्पेक्ट की और हर तरह से एक दूसरे का साथ दिया। हमें अगस्त्य का तोहफा मिला। वही अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। इस दौरान हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस कठिन समय पर आप लोग हमें प्राइवेसी देंगे।


31 मई, 2020 को हुई थी शादी
हार्दिक पांड्या और मुंबई में रहने वाली सर्बियाई डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को शादी की थी। उन्होंने दो बार शपथ ली, एक बार हिंदू रीति-रिवाजों के माध्यम से और एक बार ईसाई समारोह में। हालांकि पिछले कुछ महीनों से उनके तनावपूर्ण रिश्ते मीडिया में चर्चा का विषय थे। जब नताशा ने हार्दिक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम वॉल से हटा दीं और हाल ही में ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के दौरान उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी नहीं दी, तो वॉल पर लिखा साफ हो गया था इनके बीच कुछ भी ठीक नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk