कानपुर। 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात में जन्में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। पांड्या दाएं हाथ से गेंदबाजी और बैटिंग करते हैं। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पांड्या ने भारत को कई मैच जितवाए हैं। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले पांड्या आज शोहरत की ऊंचाईयां छू रहे हैं।
hardik pandya birthday: पहले ऐसे दिखते थे पांड्या,ये हैं उनके बचपन की पांच तस्वीरें
2015 आईपीएल में आए चर्चा में
हार्दिक पांड्या पहली बार 2015 आईपीएल में चर्चा में आए थे। मुंबई इंडियसंस की तरफ से खेलते हुए पांड्या ने केकेआर के खिलाफ एक मैच में 31 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। जिसके बाद हर कोई हार्दिक की तूफानी बैटिंग की चर्चा करने लगा।
hardik pandya birthday: पहले ऐसे दिखते थे पांड्या,ये हैं उनके बचपन की पांच तस्वीरें
2016 में घरेलू क्रिकेट में खूब छाए
साल 2016 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या एक बार फिर बल्ले से अपना जलवा दिखाया। इस टूर्नामेंट में वह बड़ौदा की तरफ से सबसे ज्यादा 377 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पांड्या ने ये रन 10 पारियों में 53.85 की औसत से बनाए। यही नहीं टीम को फाइनल तक पहुंचाने में पांड्या ने 10 विकेट भी अपने नाम किए थे।
hardik pandya birthday: पहले ऐसे दिखते थे पांड्या,ये हैं उनके बचपन की पांच तस्वीरें
टी-20 में मिला डेब्यू का मौका
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या को 2016 में टीम इंडिया के लिए काॅल आया। जनवरी में भारतीय टीम को टी-20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना था। जहां पांड्या ने एडीलेड में अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला। इस मैच में पांड्या को बैटिंग का मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो अहम विकेट चटकाए थे जिसके चलते भारत ये मैच 37 रन से जीत गया था।
hardik pandya birthday: पहले ऐसे दिखते थे पांड्या,ये हैं उनके बचपन की पांच तस्वीरें
वनडे डेब्यू में चटकाए तीन विकेट
साल 2016 में ही पहला टी-20 खेलने के 10 महीने बाद पांड्या को भारतीय वनडे टीम में जगह मिल गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए एकदिवसीय मैच में पांड्या ने वनडे डेब्यू किया। इस मैच में भी पांड्या ने तीन विकेट लेकर अपना डेब्यू यादगार बना दिया। हालांकि पहले वनडे में भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
hardik pandya birthday: पहले ऐसे दिखते थे पांड्या,ये हैं उनके बचपन की पांच तस्वीरें
2017 में खेला पहला टेस्ट
सीमित ओवरों के खेल में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या को टेस्ट में पहली बार 2017 में खेलने का मौका मिला। उस वक्त भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी और गाले में खेले गए मैच में पांड्या ने टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच में पांड्या ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा वहीं एक विकेट भी चटकाया।



ऐसा है इंटरनेशनल रिकाॅर्ड
मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी बन चुके हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अब तक कुल 54 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 957 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं जबकि 54 विकेट अपने खाते में जोड़े। वहीं टी-20 की बात करें तो क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में पांड्या ने 40 मैच खेलकर 38 विकेट अपने नाम किए जबकि रन 310 बनाए। अब टेस्ट पर नजर डालें तो पांड्या ने 11 मैच खेलकर 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk