सिडनी/नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और के एल राहुल इन दिनों एक टीवी शो पर दिए गए अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर काफी विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल को शो कॉज नोटिस भेजा है। बता दें कि पांड्या और राहुल ने हाल ही में एक टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर लोग भड़क गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अब खिलाड़ियों को इस तरह के शोज में जाने से रोक लगा सकता है।
खूब हुई आलोचना
भारी आलोचना के बाद हार्दिक पंड्या ने लोगों से मांफी मांगी और कहा कि वो शो के स्वाभाव से प्रभावित होकर ऐसी बात बोल गए। हालांकि, राहुल ने आलोचनाओं पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीसीसीआई को चलाने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने मीडिया से कहा, 'हमने हार्दिक पंड्या और के. एल. राहुल को उनके बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। इस पर स्पष्टीकरण देने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है।' बता दें कि 25 वर्षीय हार्दिक पंड्या और राहुल सेलिब्रिटी चैट शो में गए थे, जिसे फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करते हैं।
सोशल मीडिया पर मांगी मांफी
ट्विटर पर मांफी मांगते हुए पंड्या ने लिखा, 'कॉफी विद करण में अपने बयानों पर ध्यान देते हुए मैं उन सभी लोगों से मांफी मांग रहा हूं, जिनका मैंने दिल दुखाया है। ईमानदारी से बोलूं तो शो के स्वाभाव को देखने के बाद मैं ज्यादा खुल गया लेकिन मेरा मकसद किसी की भावनाओं को चोट पहुंचना नहीं था। रेस्पेक्ट।' बता दें कि टीवी शो पर जब पंड्या से यह पूछा गया कि उन्होंने क्लब में महिला का नाम नहीं पूछा तो इसपर पंड्या ने जवाब दिया, 'मुझे महिलाओं को मूव करते देखना और ऑब्जर्व करना बहुत पसंद है। मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मुझे देखने की आवश्यकता है कि वह कैसे मूव करती हैं।'
भाभी पंखुड़ी के साथ ये कहां घूम रहे हैं हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के 'कूंग-फू पांडा' हैं हार्दिक, जानिए भारतीय क्रिकेटरों के छुपे हुए नाम
Cricket News inextlive from Cricket News Desk