कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 'टेडी डे' वैलेंटाइन वीक के सबसे प्यारे दिनों में से एक है, जब आप अपने पार्टनर के साथ बिना शर्त प्यार को व्यक्त करने के लिए एक टेडी गिफ्ट करते हैं। टेडीज को गिफ्ट देना इस बात का प्रतीक है कि, आप अपने साथी की परवाह करते हैं और उनके लिए अपना सच्चा प्यार दिखाते हैं।
हार्ट वाला टेडी
यदि आपका प्रेमी इमोशनल है और सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में शर्मीला नहीं है, तो आपको दिल को पकड़े हुए एक टेडी चुनना चाहिए। यह काफी खूबसूरत लगता है। मार्केट में इस तरह के कई टेडी बियर उपलब्ध हैं। इसमें आपको अलग-अलग कलर और साइज के टेडी मिल जाएंगे।
कपल टेडी
अगर आप अपने पार्टनर के साथ गहरा संबंध दिखाना चाहते हैं तो उन्हें कपल वाला टेडी गिफ्ट करें, जिसमें एक साथ दो टेडीज हों। यह वैलेंटाइन के मौके पर सबसे बेस्ट गिफ्ट होता है। साथ में दो टेडी का मतलब होता है कि आप अपने पार्टनर को भी उसी तरह हमेशा साथ रखना चाहते हैं और उन्हें खूब प्यार देना चाहते हैं।
एनीमल टेडी
टेडी बियर में कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध हैं। यदि आप सिंपल टेडी बियर गिफ्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने साथी के पसंदीदा पेट्स या पक्षी जैसे ट्वीटी, पेंगुइन, राइनो, पिल्ला या एक बिल्ली वाले टेडी देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
हाॅट वाॅटर टेडी बियर
हाॅट वाॅटर टेडी बियर आपकी प्रेमिका के लिए सही उपहार है। यह आपकी गर्लफ्रेंड के काफी काम आ सकता है। खासतौर से पीएमएस के दौरान यह उनके दर्द को कम कर सकेगा और उन्हें सुकून का अहसास दिलाएगा।
चॉकलेट बॉक्स के साथ टेडी बियर
अगर आप टेडी बियर को लेकर बहुत ज्यादा उलझन में हैं तो 'चाॅकलेट बाॅक्स विथ टेडी' का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह सिंपल है और आपके पार्टनर को पसंद भी आएगा। बस मार्केट से एक मीडियम साइज टेडी लेकर उसे चाॅकलेट के साथ रैप करें और पार्टनर को गिफ्ट कर दें।
Relationship News inextlive from relationship News Desk