हर दिल अजीज होता है ये टेडी
आज के दौर में टेडी एक खूबसूरत खिलौना होता है। यह हर दिल अजीज होता है। बच्चों के साथ-साथ यह युवाओं के दिल के भी काफी करीब होता है। ऐसे में टेडी डे पर प्यार के इजहार से लेकर रूठे यार और प्यार को मनाने के लिए इसे दिया जा सकता है।
गुड मॉर्निंग से गुड नाइट तक संग
रुई और कपड़ों का खिलौना हर जगह आसानी से एडजस्ट हो जाता है। खास बात तो यह है कि यह सुबह की गुड मॉर्निंग से लेकर रात की गुड नाइट तक आराम से हर वक्त साथ रह सकता है। आज बाजार में छोटे से लेकर बड़े हर साइज में क्यूट से टेडी उपलब्ध हैं।
टेडी से शेयर कर सकते दिल की बात
बहुत से लोग टेडी से अपने दिल की बात भी शेयर करते हैं। अपसेट होने पर उनके सामने आंसू भी बहाने में पीछे नही रहते हैं। लड़कियों को तो टेडी बियर बहुत पसंद होता है। इसलिए आज पार्टनर के दिल के करीब जाने के लिए यह उपहार दिया जा सकता है।
1903 पहली बार बनाया था टेडी
जर्मनी की एक टॉयमेकर मार्गरेट स्टिफ ने 1903 पहली बार टेडी बनाया था। यह खास तोहफा उन्होंने अपने भतीजे रे के लिए बनाया था। पहली बार बना यह टेडी बेहद खूबसूरत था। इतना ही नहीं 1995 में स्पेस शटल डिस्कवरी में टेडी स्पेस में भी जा चुके हैं।
Propose Day: इन 5 तरीकों से करेंगे प्रपोज तो 95% मिलेगा हां में जवाब
दुनिया का सबसे छोटा और बड़ा टेडी
इस दुनिया में सबसे बड़ा टेडी अमेरिका में 2008 में बनाया गया था। इसकी हाइट 55 फुट है। वहीं एंक इंच से भी कम का टेडी भी बन चुका है। साउथ अफ्रीका की माइक्रोबियर मेकर शेरिल मॉस 0.29 इंच का क्यूट टेडी बनाकर सबको हैरान कर चुकी हैं।
Rose Day से हुई शुरुआत, अगर लाइफ में है कोई स्पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 दिन ऐसे करें सेलिब्रेशन
National News inextlive from India News Desk