डायरेक्ट तरीके से कर सकते हैं प्रपोज
पॉजिटिव नेचर और कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी
किसी को प्रपोज करने जाएं तो सबसे पहले खुद को मजबूत कर लें कि जवाब कुछ भी आप उसे स्वीकार कर लेंगे। वहीं अगर कॉन्फिडेंस और चेहरे पर मुस्कान लेकर आराम से बैठकर अपने दिल की बात कहेंगे और साथ उसे उसकी बात कहने का मौका देंगे तो आप सफल हो सकते हैं।
एक बेहतर जगह का सेलेक्शन भी जरूरी
प्रपोज के लिए जगह का सेलेक्शन भी बहुत जरूरी होता है। भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने का प्रयास करें। ऐसी जगह की तलाश करें जहां सिर्फ आप और आपका वो साथी हो। हालांकि आपकी चुनी जगह पर आपके पार्टनर को कंफर्ट फील हो रहा हो इस बात का भी विशेष रूप से ख्याल रखें।
आपके ये तरीके उसके दिल को छू जाएंगे
घुटनों के बल पर बैठकर फूल लेकर, रोमांटिक डिनर पर ले जाकर, या फिर म्यूजिक आदि के साथ आप प्रपोज कर सकते हैं। बीच के किनारे शाम का समय अच्छा हो सकता है। इन जगहों पर आप हाथ पकड़कर सामने वाले से अपने दिल की बात कहें और फिर उसे जवाब देने का मौका दें।
इनडायरेक्ट तरीके से भी कर सकते हैं प्रपोज
फूल, खत और फोटोशॉप के जरिए भी
अगर आप इनडायरेक्ट तरीके से भी अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो भी आज के दिन कह सकते हैं। फूल भेजकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इसके अलावा खत के जरिए भी दिल की बात कही जा सकती है। फोटोशॉप से बनी एक तस्वीर भी उसका दिल छू सकती है।
हाईटेक दौर में इन चीजों का ले सहारा
हाईटेक दौर में दूरी मायने नहीं रहती है। कहीं भी कितनी भी दूर क्यों न हों फोन कॉल, व्हाट्सऐप व मैसेज, ईमेल या किसी और और तरीके से अपने दिल की बात सामने वाले से कह सकते हैं। यकीन मानिए ये तरीके आपके प्रपोजल को स्वीकार कराने में काफी मददगार साबित होंगे।Rose Day से हुई शुरुआत, अगर लाइफ में है कोई स्पेशल तो वैलेंटाइन वीक के ये 7 दिन ऐसे करें सेलिब्रेशन
National News inextlive from India News Desk