कानपुर। Happy Lohri 2020: लोहड़ी के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आप अपने फ्रेंड्स को और करीबियों को कुछ खास मैसेज भेज सकते हैं और बधाई दे सकते हैं। यहां देखें ऐसे कई सारी विशेज जिसे भेज कर आप अपनी खुशियां व्यक्त कर सकते हैं। देखें ये मैसेज...1. गन्ने दे रस तों चीनी दी बोरी,
फेर बनी उसतों मीठी-मीठी रेवड़ी,
रल मिल सारे खाइये तिल दे नाल,
ते मनाइये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी
2. लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम,
खुशियां आएं आप के जीवन में लोहड़ी के संग
3. जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे।
4. इससे पहले की लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा एसएमएस औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं
5. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।
6. मूंगफली दी खूशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनोंं का प्यार
मुबारक होवे त्वानूं लोहड़ी का त्योहार
7. बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दूं
दोस्ती चाहिए या जान दे दूं
स्कूटर, मोटर साइकिल या कार दूं,
बस इतने से ही हो जाओ खुश
या दो-चार गप्पे और मार दूं
हैप्पी लोहड़ी
8. मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी
9. चांद को चांदनी मुबारक
दोस्त को दोस्ती मुबारक
मुझको आप मुबारक
और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक
10. पाॅपकाॅर्न की खूशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोडी़-सी मस्ती, थोड़ा- सा प्यार
एक दिन पहले ओ मेरे यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
Sakat Chauth 2020 : जानें पूजन- विधि व पौराणिक व्रत कथा, किसी संकट की आशंका हो तो जरूर रखें
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk