कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Karwa Chauth 2023 Wishes, Images, Quotes, messages, Greetings, SMS, Shayari, Photos, Facebook-Whatsapp Status : दीपावली के करीब 10 दिन पहले चौथ के चांद को देखने के लिए सुहागन महिलाओं की आंखें तरसती रहती हैं, क्योंकि यह करवाचौथ का चांद उनके पति की लंबी आयु और उनके आजीवन साथ का आशीर्वाद लेकर आता है। इस साल करवाचौथ 1 नवम्बर बुधवार को यह त्योहार मनाया जा रहा है। करवाचौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में करवा मां की पूजा और चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत पूरा करती हैं। पत्नी की ऐसी मोहब्बत देखने के लिए पति भी बेताब से नजर आते हैं। तो प्यार के इस त्योहार को बनाएं और भी खास, इन खूबसूरत मैसेजेस और तस्वीरों के साथ। इन्हें अपने लविंग पार्टनर संग शेयर करेंगे तो उनके दिल में भी आपका प्यार हमेशा अमर रहेगा...
1: व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ
हैप्पी करवा चौथ 2023
2: चांद की पूजा संग मैं करती हूं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा-जुदा
Happy Karwa Chauth 2023
3: करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से, थोड़ा सा रूप चुराया है...
Happy Karva Chauth 2023
4: आज का दिन बड़ा खास है
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास
आप नहीं बस आपका एहसास है
Happy Karwa Chauth 2023
5: करवाचौथ तो बहाना है
हमें तो अपना प्यार
दिल से जताना है...
शुभ करवाचौथ
6: चांद मे दिखती है मुझे
मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी
मुझे भी है उनकी जरुरत
Happy Karwa Chauth...
7: हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं तो यह व्रत पूरा हो जाए
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
8: सजधज के बैठे हैं हम यहां
तू कब तक आएगा पिया
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी
अपने गले से लगाएगा
Happy karva Chauth 2023
9: जब तक ना देखें सूरत आपकी
ना सफल होगा यह त्योहार हमारा,
आकर जल्दी दिखा दो अपनी सूरत
करवा दो करवा चौथ सफल हमारा...
Happy Karva Chauth 2023
10: सुन्दरता की प्रतियोगिता पूरे शबाब पे है
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है
मेरे हमराही हैप्पी करवाचौथ...