कानपुर। International Men's Day हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य पुरुषों व लड़कों के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और रोजमर्रा की जिंदगी में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। International Men's Day 2019 की थीम 'मेकिंग ए डिफरेंस फॉर मेन एंड ब्वॉयज' है। यह पुरुषों व लड़कों का मूल्य समझने व उनके स्वास्थ्य व कल्याण के लिए लोगों को प्रेरित करने को लेकर तय की गई है।
सबसे पहले कब मनाया गया International Men's Day
पहली बार International Men's Day साल 1999 में डॉ जेरोम तिलकसिंह ने मनाया, जो यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टइंडीज में इतिहास के लेक्चरर थे। अब यह दिवस दुनिया भर में पुरुषों व लड़कों से जुड़े विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का जरिया बन गया है। इस दिन की शुरुआत को लेकर साल 1960 से ही लोग प्रयासरत थे।
International Men's Day Quotes, Messages
मेरा आकलन मेरी सफलता से मत करिए, इससे करिए कि मैं कितनी बार गिरकर फिर उठ खड़ा हो गया। -नेल्सन मंडेला
कोई व्यक्ति किसी विचार के लिए अपने प्राण दे सकता है, लेकिन वह विचार, उसकी मृत्यु के बाद, हजारों जिंदगियों में फिर से अवतरित होगा। -सुभाष चंद्र बोस
किताबें लोगों को यह बताती हैं कि जिन्हें वह अपना मूल विचार समझते आए थे कभी नए थे ही नहीं। -अब्राहम लिंकन
नर होना जन्म से तय होता है। मर्द होना उम्र पर निर्भर है। लेकिन सज्जन होना चुनना पड़ता है। -विन डीजल
National News inextlive from India News Desk