कानपुर। होली का त्यौहार आ चुका है। आज जहां होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा वहीं एक दिन बाद रंग-गुलाल उड़ेंगे। वैसे रंगों से सराबोर होने में अभी एक दिन बाकी है मगर सोशल मीडिया एप फेसबुक अभी से होली के रंग मे रंग गया। फेसबुक पर आप जैसे ही Happy Holi टाइप करते हैं, यह बैंगनी रंग में बदल जाता है और बोल्ड हो जाता है। इसके कुछ सेकेंड बाद ही स्क्रीन पर रंग उड़ता हुआ दिखाई देता है। बता दें फेसबुक ने होली के उत्सव को देखते हुए अपनी एप्लीकेशन में यह फीचर इनेबल किया है। आप डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर इस फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करता है काम
फेसबुक पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अगर हैप्पी होली का मैसेज भेज रहे हैं तो आप फेसबुक के नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि किसी भी पोस्ट पर इंग्लिश में Happy Holi लिखिए और टैप करते ही यह ब्लैक से पर्पल कलर में बदल जाएगा। यही नहीं आपके द्वारा लिखा गया पूरा टेस्क्ट बोल्ड भी हो जाएगा। इतना होते ही कुछ देर में स्क्रीन के बीचो-बीच लाल, हरे, पीले और नीले रंग का गुलाल उड़ता हुआ नजर आएगा। यानी कि इस बार होली में बधाई भी काफी रंग-बिरंगी होने वाली है।
और भी हैं ऑप्शंस
हैप्पी होली इफेक्ट के अलावा फेसबुक पर अपनी पोस्ट को कलरफुल बनाने के कई और ऑप्शंस हैं। बता दें इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप पहले ही बैकग्राउंड को कलरफुल बना सकते थे। अब तो होली के मौके पर टेक्स्ट भी रंगीन हो गया है। आप चाहें तो इस फीचर्स को डिसेबल भी कर सकते हैं। कलरफुल इफेक्ट को हटाने का ऑप्शन भी ऐप पर मौजूद है। आपको कोई भी पोस्ट या कॉमेंट करने के बाद एडिट ऑप्शन पर जाना होगा। यहां रिमूव टेक्स्ट इफेक्ट्स का ऑप्शन भी आपको मिलता है, जिसपर टैप कर टेक्स्ट से हाइलाइट और स्पेशल इफेक्ट हटाया जा सकता है।